Site icon hindi.revoi.in

सपा नेता के घर IT की रेड खत्म, करीब 60 घंटे तक चली कार्रवाई, जानें क्या बोले आजम खान

Social Share

लखनऊ, 16 सितंबर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। लगभग 60 घंटे यह कार्रवाई चली, इसके बाद टीम वापस लौट गई है। इस दौरान अधिकारियों ने आजम खान के साथ उनके स्वजन से भी पूछताछ की। मुंबई से आई इंजीनियरों की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन किया। साथ ही अधिकारियों ने आजम खान की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई।

बता दें कि आयकर विभाग की रेड 13 सितंबर को सुबह 7:00 बजे शुरू हुई थी और 15 सितंबर की शाम को 7:00 बजे आयकर विभाग की रेड समाप्त हुई हैं। रेड समाप्त होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी और अर्ध सैनिक बल आजम खान के घर से बाहर निकले और मीडिया से बचते नजर आए। सभी आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़े ही प्यार के साथ मुस्कुराते हुए आजम खान ने अलविदा कहा।

मीडिया के किसी भी सवाल का अधिकारियों ने कुछ भी जवाब नहीं दिया और आजम खान के घर से निकलकर गाड़ियों में सवार होकर रवाना हो गए। टीम के जाने के बाद आजम खान ने इस बात को स्वीकार किया है कि आयकर विभाग की उनके घर पर छापेमारी हुई है।

मामले पर आजम खान आयकर विभाग की टीम के साथ बाहर निकले और मीडिया से रूबरू हुए आजम खान ने कहा आपकी जानकारी में है। आयकर विभाग की रेड थी और 3 दिन में हमारे यहां आवास पर रहे जो भी सवालात थे जो भी तलाशी थी, वह उन्होंने की उसके बाद आजम खान किसी बात को लेकर नाराज हो गए और बिना कुछ बोले अपने घर के अंदर दाखिल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक 60 घंटे की कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, उनके बेटों अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम से कई सवाल पूछे। कार्रवाई में क्या कुछ मिला अभी यह जानकारी नहीं है। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई को बहुत ही गोपनीय रखा था। इस पूरी कार्रवाई को ऑपरेशन ‘डी’ नाम दिया गया था। रामपुर में पांच जगह पर आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से छापेमारी की करवाई कर रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है।

Exit mobile version