नई दिल्ली, 26 जून। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने जिस अमेरिकी कॉपीराइट कानून (डीएमसीए) के कथित उल्लंघन को लेकर केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट शुक्रवार को करीब एक घंटे तक ब्लॉक किया था, उसकी मुख्य वजह यह सामने आई है कि रविशंकर प्रसाद के एक वीडियो में जाने-माने संगीत निर्देशक ए. आर रहमान का गाना ‘मां तुझे सलाम’ बज रहा था और इस गाने का कॉपी राइट सोनी म्यूजिक के पास है।
दिलचस्प यह है कि डीएमसीए नोटिस के अनुसार ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद के जिस ट्वीट पर एक्शन लिया है, वह वर्ष 2017 का है। लुमेन डेटाबेस दस्तावेज के अनुसार डीएमसीए संबंधी नोटिस 24 मई, 2021 को भेजी गई, जो ट्विटर को 25 जून, 2021 को मिली। लुमेन डेटाबेस एक स्वतंत्र अनुसंधान परियोजना है, जिसके तहत ट्विटर द्वारा अपनी साइट पर रोक लगाई जाने वाली सामग्री सहित अन्य का अध्ययन किया जाता है।
सोनी म्यूजिक की शिकायत पर ब्लॉक किया गया था ट्विटर हैंडल
सूत्रों के अनुसार रविशंकर प्रसाद के ट्विटर पर संबंधित पोस्ट में 1971 के युद्ध की विजय वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो डाला गया था। वीडियो के बैकग्राउंड में रहमान का एक गाना ‘मां तुझे सलाम’ बज रहा था। इस गाने का कॉपीराइट सोनी म्यूजिक के पास है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनी म्यूजिक ने इस गाने पर कॉपी राइट का दावा किया और ट्विटर की नजर में इस पोस्ट को कथित रूप से कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन माना गया है।
ट्विटर के एक्शन के बाद मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे मनमाना रवैया और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताया। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने नये आईटी नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत मध्यस्थ के लिए खाते तक पहुंच को रोकने से पहले उपयोगकर्ता को नोटिस देना जरूरी है।
हालांकि, ट्विटर ने कहा कि उसने प्रसाद के खाते पर लगी रोक हटा ली है, लेकिन उस ट्वीट को अपने पास रोक लिया, जिसको लेकर रोक लगाई गई थी। ट्विटर खाते पर लगी रोक के साथ ही प्रसाद को यह भी चेतावनी दी गई कि खाते के खिलाफ कोई अतिरिक्त नोटिस आने की स्थिति में उसे फिर से बंद या निलंबित किया जा सकता है।