Site icon hindi.revoi.in

मुईद हैं गलती हो जाती है?…, अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर भाजपा ने लगाया पोस्टर, अखिलेश पर भी साधा निशाना

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 5 अगस्त। अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। आरोपी मोइद खान से ज्यादा किरकरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के DNA टेस्ट वाले बयान पर हो रही है। भाजपा अब अखिलेश को बुरी तरह से घेरने की तैयारी कर चुकी है। अखिलेश के एक्स पर किए गए पोस्ट पर भाजपा नेता पहले से ही हमलावर हैं।

अब राजधानी के 1090 चौराहे पर भाजपा ने अखिलेश यादव के बयान के विरोध में पोस्टर वार शुरू कर दिया है। भाजपा नेता डॉक्टर श्वेता सिंह ने एक होर्डिंग्स लगाया है। इस बैनर पर अखिलेश के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा गया है कि आप DNA टेस्ट की मांग कर क्या साबित करना चाहते हैं?

लखनऊ के 1090 चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी की अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने लगाया अयोध्या रेप केस पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर एक पोस्टर लगाया है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर में पहली लाइन लिखी गई है ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’ इसके बाद पोस्टर में सपा सुप्रीमो से सवाल किया गया है, ‘अखिलेश यादव के डीएनए टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं?’ और सबसे नीचे इस पोस्टर में लिखा है, ‘मुईद हैं गलती हो जाती है?’

बीजेपी ने अखिलेश यादव के DNA टेस्ट वाले बयान पर जमकर घेरेबंदी की है। बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने तो यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव खुद दो बेटियों के पिता हैं। मुख्यमंत्री पद के लालच के लिए उन्होंने ऐसा बयान दे दिया होगा और उन्हें खुद भी इस बयान पर आत्मग्लानि जरूर हुई होगी।

Exit mobile version