Site icon hindi.revoi.in

यूपी की राजनीति में अब महिला को नकारना मुश्किल : प्रियंका गांधी

Social Share

लखनऊ, 19 फरवरी। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी पार्टी ने ऐसी परिस्थिति बना दी है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिला को कोई नकार नहीं सकता। कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली को संबोधित करते हुये प्रियंका ने शुक्रवार को कहा “ उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाएं केंद्र में आ गई हैं। मैं आपके लिए काम करूंगी, जी जान दूंगी, लेकिन आप सबको मैं सशक्त बनाऊंगी। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि खासतौर से मेरी बहनों से कि जब आप वोट डालने जाएं, तो अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए, अपने सशक्तिकरण के बारे में सोचिए और कांग्रेस पार्टी को वोट दीजिए, क्योंकि वही आपको सशक्त और मजबूत बनाएगी।”

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन पूंजीपतियों को सारी संपत्ति बेची जा रही है, वे रोजगार नहीं बनाते। रोजगार बनते हैं पीएसयू से और छोटे छोटे उद्योगों से। सारी कंपनियां दो लोगों को बेची जा रही हैं और जो बची हैं, वे भी उन्हीं को बेचने की योजना है।

उन्होंने कहा कि यूपी में नौजवानों की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। ऐसे नौजवान हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल गवां दिए लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा। इस सरकार में परीक्षाएं लटकाई गईं, भर्तियां रद्द होती हैं, पेपर लीक हो रहे हैं, नौजवान बेरोजगारी के चक्रव्यूह में फंस गए हैं। यूपी में 12 लाख पद खाली पड़े हैं। हमने पूरा खाका बनाया है कि भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा, एक परीक्षा कैलेंडर बनेगा। नौजवान को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पांच लाख का लोन एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा।

किसानो के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि किसान बिजली के बिल, पेट्रोल- डीजल की महंगाई से त्रस्त है, वह परेशान है, कमा नहीं पा रहा है। उसे अपनी फसलों का सही दाम नहीं मिलता। भाजपा सरकार किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आई। अगर किसानों ने एक साल आंदोलन नहीं किया होता और उस आंदोलन के अंत में चुनाव नहीं आ रहा होता, तो वह दावे के साथ कहती हैं कि कोई बदलाव नहीं आता।

Exit mobile version