Site icon hindi.revoi.in

इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया SSLV रॉकेट, जानिए क्यों है खास

Social Share

श्रीहरिकोटा, 7 अगस्त। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने रविवार को पहला स्माल सैटेलाइट लॉन्च ह्वीकल (एसएसएलवी) सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से यह सैटेलाइट पूर्वाह्न 9.18 बजे लॉन्च किया गया।

देश की आजादी 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर एसएसएलवी में को-पैसेंजर सैटेलाइट होगी, जिसका नाम आजादी सैट होगा, जिसमे 75 पेलोड हैं, इसे देश के 75 गांवों के सरकारी स्कूल के 750 छात्रों ने तैयार किया है।जिन छात्राओं ने इस सैटेलाइट को डिजाइन किया है, वह भी इस लॉन्च की साक्षी बनीं और इस मौके पर मौजूद थीं।

तेलंगाना के सेंट फ्रांसिस गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा श्रेया ने बताया, ‘हमारे स्कूल के तीन ग्रुप आज एसएसएलवी लॉन्च में हिस्सा लेंगे। मैं बहुत खुश हूं कि हमे यह अवसर मिला। हमने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की है, आज हम आजादी सैट सैटेलाइ के लॉन्च के गवाह बनेंगे।’

वहीं जोगा अनम ने अपने टीचर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह पूरी जीवन याद रहने वाला पल है। अनम ने कहा, ‘इस सैटेलाइट ने हमें अवसर दिया कि हम स्पेसक्राफ्ट और एयरोनॉटिक्स को समझ सके। यह हम छात्राओं को स्पेस में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा। यह महारी टीचर्स के प्रयास के बिना संभव नहीं था। यह हम सभी के लिए बहुत सुनहवरा पल है, हम यहां इस जबरदस्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।’

केंद्र सरकार का धन्यवाद देते हुए एक छात्रा ने कहा, ‘यह तेलंगाना के लिए गर्व का पल है। यह केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है, हम आजादी का अमृत महोत्सव पर्व का जश्न मना रहे हैं। हमे गर्व है कि यह यहां पर हैं। हमने इसके लिए काफी मेहनत की है हमे अपने राज्य पर भी गर्व है। केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के लिए किए गए इस प्रयास के लिए हम शुक्रगुजार हैं।’

Exit mobile version