Site icon hindi.revoi.in

ईरान ने इजराइली शिप पर किया कब्जा, 17 भारतीय भी हैं सवार, भारत ने की जल्द रिहाई की मांग

Social Share

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। इजराइल पर ईरानी हमले की आशंकाओं के बीच शनिवार को इजराइल से जुड़े एक जहाज को ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया। इस शिप पर 17 भारतीय भी सवार हैं। ईरानी सेना ने इस जहाज को होर्मुज स्ट्रेट में कब्जे में लिया है।

बताया जा रहा है कि शिप होर्मुज से गुजर रहा था, तभी ईरानी सेना के कमांडो ने उस पर एयर रेड की। फिलहाल इस सूचना के बाद भारत तेहरान तक डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए ईरानी अधिकारियों से बातचीत में जुट गया है और उसने अपने नागरिकों की जल्द रिहाई की ईरान से मांग की है।

इजराईली जहाज पर रेड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि ईरानी कमांडो हेलीकॉप्टर से कंटेनर जहाज को घेरे हुए हैं। यह घटना इजराइल द्वारा सीरिया में ईरानी एंबेसी पर बमबारी के बाद हुई है, जिसमें उसके एक कमांडर की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि ईरानी सेना ने जहाज एमएससी एरीज को शनिवार सुबह कब्जे में लिया है।

पुर्तगाल के झंडे वाले शिप पर कमांडो की रेड

गौरतलब है कि इजराइल-हमास जंग की आंच में अब ईरान के भी कूदने की आशंका उत्पन्न हो गई है। इसी वजह से भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है और इजराइल-ईरान की यात्रा से परहेज करने की अपील की है।

इस बीच ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि जहाज पर पुर्तगाल का झंडा था और यह कहते हुए कि जहाज इजराइल से जुड़ा है – ईरानी कमांडो उसपर छापेमारी के बाद शिप को ईरान क्षेत्र में ले गए।

जहाज पर सवार 25 क्रू मेंबर में 17 भारतीय

एरीज नाम जहाज का संचालन करने वाली एमएससी ने पुष्टि की कि ईरान ने जहाज को कब्जे में लिया है। कम्पनी ने कहा कि जहाज पर सवार सभी 25 सदस्यों की सुरक्षित वापसी के लिए काम कर रहे हैं। इसमें 17 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। एमएससी एरीज का संबंध लंदन मूल के जोर्डियक मेरीटाइम से है, जिसका संचालन इजरायली अरबपति बिजनेसमैन द्वारा किया जाता है।

Exit mobile version