Site icon hindi.revoi.in

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने दोहराया – ‘जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा’

Social Share

यरुशलम, 9 नवम्बर। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में लड़ाई बंद करने की संभावना को फिर से खारिज किया है। हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम के लिए बातचीत की खबरों का खंडन करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा।

बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों को झूठी अफवाहें बताया और कहा, ‘मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं और एक स्पष्ट बात दोहराना चाहता हूं कि हमारे बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा।’

इसके पूर्व एक मीडिया रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि गाजा में तीन दिवसीय युद्धविराम के बदले में छह अमेरिकियों सहित एक दर्जन बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि एक से दो दिन के युद्धविराम के बदले में 10-15 बंधकों को मुक्त कराने के लिए कतर हमास के साथ बातचीत में मध्यस्थता कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि इजरायली जमीनी सेना एक सप्ताह से अधिक समय से गाजा के अंदर फलस्तीनी चरपंथी समूह हमास के लड़ाकों से जंग लड़ रही है। गाजा शहर को घेर चुकी इजराइली सेना ने इसे दो भागों में बांट दिया है और लगातार हमले जारी रखे हुए है। गाजा शहर में अल-शती (समुद्र तट) शरणार्थी शिविर के पास हमास लड़ाकों और इजरायली बलों के बीच झड़पें हुई हैं।

हमास का शीर्ष हथियार निर्माता महसीन अबू जिना भी मारा गया

इजराइल-हमास जंग के बीच एक बड़ी सफलता मिलने का दावा करते हुए इजराइली सैन्य बलों ने कहा है कि जमीनी हमलों में  हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता, महसीन अबू जिना को मार गिराया गया है। महसीन अबू जिना हमास लड़ाकों के लिए टैंक रोधी या जमीन से जमीन पर मार करने वाले हथियार बनाता था।

इजराइली पीएम नेतन्याहू ये भी साफ कर चुके हैं कि इस युद्ध के बाद इजराइल गाजा में अनिश्चित काल तक के लिए ‘समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी’ लेगा। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल की तटीय पट्टी पर कब्जा करने की योजना है। हालांकि अमेरिका इसके विरोध में है कि इजराइल गाजा पर किसी भी तरह से नियंत्रण करे।

Exit mobile version