Site icon hindi.revoi.in

इजराइली पीएम नेतन्याहू बोले – मेरी हत्या की कोशिश कर हिज्बुल्लाह ने की ‘बड़ी गलती’

Social Share

यरूशलम, 19 अक्टूबर। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हिज्बुल्लाह ने उनकी (नेतन्याहू) हत्या की कोशिश करके बहुत बड़ी गलती की है। सिजेरिया पर हुआ हमला उन्हें नहीं रोक सकता और इजराइल को जब तक ‘जीत’ नहीं मिल जाती, तब तक वह हमास के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेगा।

इसके पूर्व पीएम कार्यालय ने एक बयान में बताया था, ‘प्रधानमंत्री नेतन्याहू के समुद्र किनारे बसे सिजेरिया शहर में स्थित निजी आवास की ओर लेबनान की तरफ से एक ड्रोन छोड़ा गया। जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी वहां पर नहीं थीं। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।’ इसके पहले इजराइली सेना ने कहा था कि शनिवार तड़के लेबनान की तरफ से इजराइल की तरफ तीन ड्रोन छोड़े गए हैं, जिनमें से एक सिजेरिया शहर की एक इमारत से टकराया।

‘आतंकवादियों को खत्मा जारी रखेंगे, अपने बंधकों को गाजा से वापस घर लाएंगे

नेतन्याहू ने अपने निजी आवास पर छोड़े गए ड्रोन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ईरान के ‘प्रॉक्सी’ हिज्बुल्लाह का मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश करना बहुत बड़ी गलती है। यह मुझे या इजराइल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने दुश्मनों के ख़िलाफ युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा। मैं ईरान और उसके ‘प्रॉक्सी’ से कहना चाहता हूं कि जो भी हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम आतंकवादियों को खत्म करना जारी रखेंगे। हम अपने बंधकों को गाजा से वापस घर लाएंगे।’

नेतन्याहू अपने रहने के लिए दो निजी घरों का इस्तेमाल करते हैं

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू अपने रहने के लिए दो निजी घरों का इस्तेमाल करते हैं। एक सिजेरिया में है जबकि दूसरा यरुशलम में है। नेतन्याहू ने बेत अघियोन में भी समय व्यतीत है। यह इसराइल के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है, जो यरूशलम में है। वर्तमान में इसका रिनोवेशन किया जा रहा है।

इजराइली सेना ने बेरूत के दक्षिणी शहरों में जवाबी हवाई हमले किए

इस बीच लेबनान की ओर से नेतन्याहू के घर की ओर ड्रोन छोड़े जाने के बाद इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी शहरों में हवाई हमले किए हैं। एक घंटे के भीतर इजराइली सेना ने बेरूत के दक्षिण इलाके को खाली करने की तीन बार चेतावनी जारी की। इसी कड़ी में इजराइली सेना ने बेरूत के नजदीक कम से कम 12 हवाई हमले किए हैं। इसके अलावा उसने लेबनान के दूसरे हिस्सों और बेका घाटी में भी हमले किए हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जोनिया में हुए इजराइली हमले में दो लोग मारे गए हैं। ईसाई बहुल यह शहर बेरूत के उत्तर में बसा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ हाईवे पर एक चलती हुई कार पर हमला हुआ। यह हमला पिछले हमलों से अलग है क्योंकि अब तक इजराइल ने उन इलाकों पर हमला किया है, जहां शिया बहुल आबादी है। हिज्बुल्लाह की उपस्थिति इन्हीं इलाकों में है।

Exit mobile version