यरूशलम, 10 अक्टूबर। इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं। सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है।
सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है हालांकि घुसपैठ अब भी संभव हो सकती है। बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है।
गौरतलब है कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को इस थोपे गए युद्ध के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुके है। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘इजराइल युद्धरत है। हम ये युद्ध नहीं चाहते थे। इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया। हालांकि इस युद्ध को इजराइल ने शुरू नहीं किया था, लेकिन इजराइल इसे खत्म कर देगा।’ इसी क्रम में हमास के खिलाफ जवाबी काररवाई के लिए इजराइल ने 3,00,000 सैनिक जुटाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजराइल ने 400,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।