Site icon hindi.revoi.in

इजराइल ने अब हिजबुल्लाह के ड्रोन चीफ मुहम्मद सरूर को उड़ाया, बेरूत पर मिसाइलों का कहर

Social Share

तेल अवीव, 26 सितम्बर। इजराइन ने गुरुवार को एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर जबर्दस्त हमले किए और इजराइल के आर्मी रेडियो के अनुसार ताजा हमलों में हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट के प्रमुख मुहम्मद सरूर को निशाना बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस हमले में मुहम्मद सरूर मारा गया है।

आर्मी रेडियो के अनुसार यह हमला बेरूत के दहिह में एक बहुमंजिला इमारत की खास मंजिल पर किया गया, जहां हिजबुल्लाह का ड्रोन कमांडर छिपकर रह रहा था। दहिह लेबनान की राजधानी बेरूत का दक्षिणी उपनगर है, जो लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के गढ़ के रूप में जाना जाता है।

लेबनान के कई इलाकों में इजराइल ने किए हमले

लेबनान के हिजबुल्लाह से जुड़े समाचार आउटलेट अल मायादीन ने दावा किया कि हमले में चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। लेबनान के मीडिया ने बताया कि इमारत पर तीन अलग-अलग मिसाइलों से हमला किया गया। हमलों की रिपोर्ट के बाद उत्तरी गोलान हाइट्स में ओडेम और एल रोम के इजराइली इलाकों में रॉकेट सायरन बजने लगे। बाद में आईडीएफ ने सायरन को गलत अलार्म के रूप में पहचाना।

आईडीएफ ने बेरूत पर हमले की पुष्टि दोपहर 3.13 बजे की। इसके बाद चार बजे हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के अलावा, तीन से चार बजे के बीच इजराइल ने लेबनान के इलाकों ऐता अल-जबल, तौल, शाहौर, हौमिन अल-फौका, महरौना, काना, ऐनाथा, अल-तैरी, अंसारिया-अदलून क्षेत्र, तैबेह, अर्माटा, मजदल सिलम, अल-जुमैजमा, जबल अल-रेहान हाइट्स, मशघरा और शकरा में हमला किया।

इजराइल पर भी हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट

इजराइल के हमले के तुरंत बाद ऊपरी गलील में सफेद सहित इजराइली इलाकों में और रॉकेट सायरन बजने लगे। इजराइल की आपातकालीन चिकित्सा सेवा, मैगन डेविड एडोम ने कहा कि उत्तर में सायरन बजने के बाद, अब तक किसी रॉकेट हमले या हताहतों की सूचना नहीं मिली है। इजराइल के सरकारी प्रसारक KAN ने बाद में बताया कि माउंट मेरोन पर रॉकेट हमलों की खबर थी। IDF ने बताया कि उसने लेबनानी क्षेत्र से इजराइल में घुसने वाले लगभग 40 रॉकेटों की पहचान की है।

इजराइल ने खत्म की हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप

गौरतलब है कि गत मंगलवार को बेरूत के दहिह क्षेत्र पर किए गए हमले में इजराइल ने हिजबुल्लाह के रॉकेट प्रमुख इब्राहिम मुहम्मद कबीसी को निशाना बनाया और मार डाला। इससे पहले शुक्रवार को IDF ने राडवान फोर्स कमांडर और हिजबुल्लाह ऑपरेशन के प्रमुख इब्राहिम अकील को मार गिराया था। अकील सहित, हमले में हिजबुल्लाह के लगभग 16 वरिष्ठ कमांडर मारे गए। सोमवार को इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के तीसरे कमांडर अली कराकी की हत्या का प्रयास किया, जो हिजबुल्लाह प्रमुख हसन सैय्यद नसरल्लाह के शीर्ष सैन्य सलाहकारों की तिकड़ी का अंतिम जीवित सदस्य है।

Exit mobile version