नई दिल्ली, 11 नवम्बर। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान अब तक दोनों पक्षों को मिलाकर लगभग 12 हजार लोगों के मारे जाने की खबर है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि इजराइली हवाई हमले में इज़्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ के बेटी और पत्नी की मौत हो गई।
हमास के निर्वासित उपनेता मौसा अबू मरज़ौक ने फेसबुक पर जानकारी दी कि मंगलवार (7 नवंबर) को इजराइली सेना ने गाजा में हमास के 25 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया। इसी दौरान हमास के कमांडर मोहम्मद देइफ के पूरे परिवार की मौत हो गई, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी शामिल थी।
हालांकि हमास के निर्वाचित उपनेता मौसा अबू मरजौक ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अल-क़सम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ की स्थिति कैसी है। आपको बता दें कि इजराइली सेना ने मोहम्मद देइफ के पिता के घरों को भी निशाना बनाया था, जिसमें उनके पिता, भाई और बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों की मौत हो गई थी।
इजराइली सेना के मुताबिक इजराइल पर हुए हमले के पीछे मोहम्मद देइफ का दिमाग है। हमास की सैन्य शाखा के नेता मोहम्मद देइफ सार्वजनिक रूप से बहुत कम देखा जाता है। उसने ही हमास लड़ाकों के तरफ से जारी लड़ाई को ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म नाम दिया है।
हमास की ओर से संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल और हमास के बीच एक महीने से अधिक समय से चली आ रही लड़ाई में कम से कम 2,020 फलस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल का कहना है कि मृतकों में से 750-1,000 हमास और दूसरे लड़ाके हैं। हमास के खिलाफ लड़ाई में इजराइल ने 64 सैनिक और तीन नागरिक खो दिए हैं।