नई दिल्ली, 19 अप्रैल। इजराइल द्वारा हुए हमले के बाद ईरान का बड़ा बयान सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहूदी राज्य पर तेहरान के हमले के कुछ दिनों बाद, मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच इज़राइल ने शुक्रवार को ईरान पर मिसाइलों से हमला किया। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इजरायली मिसाइलों ने ईरान में ड्रोन से एक साइट पर हमला किया है।
हालांकि, अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या हमलों का असर इराक और सीरिया पर भी पड़ा है। इसके अलावा यहूदी राज्य पर तेहरान के चौतरफा हमले के कुछ दिनों बाद मध्य पूर्व में संभावित व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई थी। हालांकि, तेहरान ने कहा कि वह ड्रोन हमले से प्रभावित नहीं हुआ है और उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने इजराइल के तीन ड्रोन नष्ट भी कर दिए हैं।
वहीं अमेरिका ने ईरान के दावे को खारिज किया है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका ने दावा किया है कि जहां पर निशाना लगाया गया था हमला वहां हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि क्या ईरान अपने ऊपर हुए हमले को दुनिया के सामने नजरअंदाज कर रहा है या फिर इजराइल की कार्रवाई से डरने लगा है।
मध्य ईरानी शहर इस्फ़हान के निकट एक हवाई अड्डे पर विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई, लेकिन यह ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों की सक्रियता का परिणाम था। सोशल मीडिया पर वीडियो में मिसाइलों को सुबह के आकाश को रोशन करते हुए दिखाया गया है। इराक और दक्षिणी सीरिया में विस्फोटों की अपुष्ट खबरें सामने आई थीं।
यह हमला 13 अप्रैल को ईरान द्वारा इज़राइल पर पहली बार सीधा हमला करने के कुछ दिनों बाद हुआ। तेहरान ने इज़राइल पर 300 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए। ईरानी हमले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हुए इजरायली हमले के जवाब में थे।