Site icon hindi.revoi.in

Israel-Iran War: अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम से ईरान के जवाबी हमलों को निष्क्रिय कर रहा इजरायल

Social Share

यरूशलम, 14 जून। इजरायल ईरान की ओर से जवाबी में हमले में दागीं मिसाइलों को अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली और एक नौसैनिक विध्वंसक की मदद से निष्क्रिय कर रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को आरआईए नोवोस्ती को बताया कि अमेरिका ने इजराइल को ईरान की मिसाइलों को रोकने में मदद दी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को बताया कि देश के पास पश्चिम एशिया में जमीन पर आधारित पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली और टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एयर डिफेंस सिस्टम दोनों हैं। अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली, साथ ही पूर्वी भूमध्य सागर में अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक का इस्तेमाल इजरायल की ओर बढ़ रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के लिए किया गया।

दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के लड़ाकू विमान पश्चिम एशिया में गश्त कर रहे हैं और अमेरिका जहाज समेत अपने सैन्य संसाधन इस क्षेत्र में स्थानांतरित कर रहा है। ईरान के संयुक्त राष्ट्र स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद ईरावानी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को बताया कि इजरायल का ईरान पर हमला जानबूझकर हुआ है और इसमें अमेरिका का पूरा समर्थन है।

उन्होंने कहा कि ईरान ने इजरायली हमलों में अमेरिकी हथियारों से अपने लोगों की मौत को नहीं भूलेगा और यह कार्रवाई युद्ध की घोषणा के बराबर है। ईरानी प्रतिनिधि अमीर सईद ईरावानी ने बताया कि इजरायल की ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत शुक्रवार तड़के किये गये हमलों में करीब 78 लोग मारे गये और 320 घायल हुये।

तेहरान सहित ईरान के विभिन्न हिस्सों में हुये हमलों में शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गये। यूएनएससी बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधि पिट मैककॉय ने कहा कि अमेरिका को ईरान के खिलाफ इजरायल के हमलों के बारे में पहले से ही सूचित किया गया था, लेकिन वह सैन्य रूप से ऑपरेशन में शामिल नहीं था।

ईरान ने शुक्रवार को इजरायल के सैन्य ठिकानों पर ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 नामक जवाबी हमला किया, जो इजरायल के हमलों के जवाब में किया गया। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने इजरायल के हमलों को अपराध बताया है और कसम खाई है कि इजरायल के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version