दीर अल बलाह (गाजा पट्टी) 1 दिसंबर। फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच अस्थायी युद्धविराम समझौते के तहत गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास की कैद से आठ इजराइली बंधकों को रिहा किया। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार तड़के इजराइल ने 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के घातक हमले के बाद इजराइल ने युद्ध का ऐलान किया था। कई हफ्तों तक इजराइली बमबारी और जमीनी अभियान के बाद युद्धविराम का अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया था। युद्ध के दौरान हजारों फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई तथा वहां मानवीय संकट पैदा हो गया है। इजराइल ने युद्धविराम खत्म होने के बाद हमास को खत्म करने के लक्ष्य के साथ फिर से युद्ध शुरू करने का संकल्प लिया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें हमास को बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपते हुए दिखाया गया है।
वहीं, इजराइल द्वारा रिहा किए गए 30 फलस्तीनी कैदियों से भरी बस का वेस्ट बैंक में लोगों ने स्वागत किया। गाजा पट्टी में आठ सप्ताह की कैद के बाद आठ इजराइली बंधक शुक्रवार तड़के रामल्ला शहर पहुंचे। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के तहत पिछले शुक्रवार से हर रात बंधकों और कैदियों को रिहा किया जा रहा है। युद्धविराम शुक्रवार को समाप्त होने वाला है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ इसे कम से कम एक दिन और बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।