Site icon hindi.revoi.in

Israel Gaza War : गाजा पर इजरायली हमलों में तीन बच्चों सहित 39 लोगों की मौत

Social Share

यरूशलम, 4 मई। गाजा पट्टी पर शनिवार को हुए इजरायली बमबारी में तीन बच्चों सहित 39 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अल जजीरा ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से दी। प्रसारणकर्ता के अनुसार, इनमें से 11 लोग, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, खान यूनिस में विस्थापित व्यक्तियों के शिविर पर इजरायली हमलों में मारे गए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 18 मार्च से जब इजरायल ने गोलाबारी पुनः शुरू की है, तब से गाजा में 2,300 से अधिक लोग मारे गए हैं तथा 6,000 से अधिक घायल हुए हैं। 18 मार्च की रात को, इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पर हमले फिर से शुरू कर दिए। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा युद्ध विराम को बढ़ाने और बंधकों को मुक्त करने की अमेरिकी योजना को स्वीकार करने से इनकार करने के कारण हमले जारी रहे।

इजरायल और फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के बीच संघर्ष विराम आधिकारिक तौर पर 1 मार्च को समाप्त हो गया था, लेकिन मध्यस्थों द्वारा गाजा पट्टी में समझौते पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी रखने के प्रयासों के कारण लड़ाई फिर से शुरू नहीं हो सकी। हालाँकि, इजरायल ने पट्टी में विलवणीकरण संयंत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है तथा मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों का प्रवेश बंद कर दिया है।

Exit mobile version