Site icon hindi.revoi.in

पूर्वी लेबनान पर इजरायल ने किया हवाई हमला, 60 की मौत, 58 अन्य घयल

Social Share

बेरूत, 29 अक्टूबर। लेबनान के पूर्वी बेका घाटी पर हुए इजरायली हवाई हमलों में दो बच्चों सहित कम से कम 60 लोग मारे गए जबकि 58 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में घाटी के 12 इलाके प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अधिकांश बालबेक क्षेत्र में हैं और मरने वालों की संख्या प्रारंभिक है क्योंकि बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।

बालबेक के गवर्नर बाचिर खोदर ने लेबनान और इज़रयइल के बीच संघर्ष की शुरुआत होने के बाद से क्षेत्र पर सबसे हिंसक हमले की निंदा की। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर के बाद से, इज़रायल ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिनमें से अधिकांश हिजबुल्लाह को लक्षित करते हुए किए गए हैं और हाल ही में अपनी उत्तरी सीमा पर एक जमीनी अभियान शुरू किया है।

Exit mobile version