Site icon hindi.revoi.in

इजराइल ने लेबनान और गाजा के रिहायशी इलाकों में की बमबारी, कम से कम 45 लोगों की मौत

Social Share

गाजा/बेरूत, 11 अक्टूबर। इजराइल का लेबनान और गाजा में आतंकियों के ठिकानों पर हमला जारी है। ताजा हमलों में कम से कम 45 लोगों की मौत की खबर है। दरअसल, गाजा के एक स्कूल पर बमबारी में इजराइली सेना ने कम से कम 27 लोगों की जान ले ली। इसके बाद गुरुवार आधी रात को इजराइली सेना ने मध्य लेबनान के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 92 से अधिक लोग घायल हो गए।

स्थानीय चैनल अल जदीद की रिपोर्ट के अनुसार हमला इतना भयावह था कि मिसाइल अटैक से कई इमारतें जमींदोज हो गई और इलाके में आग फैल गई। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जमींदोज इमारतों के मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही है। उधर, इजराइली सेना ने कहा कि उसने मिसाइल हमले में हिजबुल्लाह के सीनियर लीडर को निशाना बनाया है।

मध्य बेरूत के दो अलग-अलग इलाकों में गुरुवार की शाम इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 92 अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों से एक आवासीय इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा एक अन्य इमारत पूरी तरह ढह गई।

लेबनान की राजधानी में हुए इन हवाई हमलों पर इजराइली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब इजराइल ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमलों का दायरा बढ़ा दिया है और वहां जमीनी हमला शुरू कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहला हमला रास अल-नबा इलाके में हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह विस्फोट आठ मंजिला इमारत के निचले हिस्से में हुआ। वहीं, दूसरा हमला बुर्ज अबी हैदर क्षेत्र में हुआ, जहां एक पूरी इमारत ढह गई और आग की लपटों में घिर गई।

Exit mobile version