Site icon hindi.revoi.in

इजराइल व हमास ने गाजा में और दो दिनों के लिए बढ़ाया युद्धविराम

Social Share

तेल अवीव, 27 नवम्बर। कतर की मध्यस्थता से इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम (सीजफायर) की अवधि अब दो दिन बढ़ा दी गई है। दोनों पक्षों के बीच चार दिनों के सीजफायर की अवधि सोमवार रात को खत्म हो रही थी, लेकिन अब इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही मौजूदा सीजफायर के तहत बंधकों को रिहा किए जाने वाली नई लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि इजराइल और हमास के बीच मौजूदा सीजफायर की अवधि को दो दिन और बढ़ा दी गई है।

सीजफायर के तहत अब तक हमास 58 बंधकों को रिहा कर चुका है। इनमें इजराइल के 24 बंधक थे। दोनों पक्षों के बीच बीते शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम शुरू हुआ था। इस सीजफायर के तहत हमास ने पहली खेप में 25 बंधकों को रिहा किया था, जिनमें इजराइल के 13 और थाईलैंड के 12 नागरिक शामिल थे। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने भी इसकी पुष्टि की थी.

सिर्फ इजराइली नागरिक ही नहीं हैं बंधक

हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें सिर्फ इजराइली नागरिक ही नहीं हैं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं। ज्यादातर बंधक वो हैं, जो गत सात अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे। हमास ने वहीं से नागरिकों को बंधक बनाया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमास ने जिन देशों के नागरिकों को बंधक बनाया है, उनमें इजराइल के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी, अर्जेंटिना, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल के नागरिक भी शामिल हैं।

मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार

इस बीच गाजा में हमास अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में 200 लोग मारे गए या घायल हुए। वहीं इजराइल की सेना ने कोई बयान नहीं दिया है। गत सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के बाद इजराइल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है, जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं।

7 अक्टूबर से जारी है जंग

उल्लेखनीय है कि गत सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया था। इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है।

इजराइल और हमास जंग में मरने वालों फलस्तीनी नागरिकों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. वहीं हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है।

Exit mobile version