Site icon hindi.revoi.in

इजराइल का दक्षिणी गाजा के रफाह शहर में हवाई हमला, 13 लोगों की मौत, बाइडेन ने नेतन्याहू से फोन पर की बात

Social Share

रफाह (गाजा पट्टी), 29 अप्रैल। दक्षिणी गाजा के रफाह शहर में तीन घरों पर इजराइली हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हमास के मीडिया आउटलेट्स ने मरने वालों की संख्या 15 बताई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रफाह में इजराइली विमानों ने दो घरों पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए।

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार रफाह में इस समय 10 लाख से अधिक लोग महीनों से चल रही इजराइली बमबारी के कारण शरण ले रहे हैं। इस हमले से पहले मिस्र में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के लिए बैठक होने की उम्मीद थी। रफाह पर हवाई हमलों के बीच इजराइल जमीनी हमले की योजना भी बना रहा है।

इजराइल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है

युद्ध गत वर्ष सात अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के कारण शुरू हुआ था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 253 बंधक बनाए गए थे। उसके बाद इजराइल ने गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस युद्ध के कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी विस्थापित हो चुकी है और अब तक 34,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

दरअसल, हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए इजराइल रफाह में अंदर घुस कर हमला करना चाहता है। इजराइल चाहता है कि गाजा में हमास का कोई नामोनिशान न रहे। लेकिन यह फैसला इजराइल के लिए मुसीबत भी बन सकता है क्योंकि इससे इजराइल को मिल रहे अंतरराष्ट्रीय समर्थन में कमी आ सकती है।

गौरतलब है कि रफाह दक्षिणी गाजा पट्टी में एक फलस्तीनी शहर है। यह गाजा शहर से 30 किलोमीटर (19 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इजराइल-हमास युद्ध के दौरान इजराइल द्वारा गाजा सिटी और खान यूनिस में बड़े पैमाने पर बमबारी और जमीनी हमलों के परिणामस्वरूप लगभग 14 लाख लोग रफाह में शरण लिए हुए हैं। रफाह का एक भाग गाजा में है और दूसरा मिस्र में।

बाइडेन ने नेतन्याहू से एक घंटे तक फोन पर बात की

इस बीच लड़ाई रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फिर फोन पर बात की है। दोनों नेताओं के बीच फोन पर करीब एक घंटे बात हुई और वे इस बात पर सहमत हुए कि वार्ता के दौरान नया प्रस्ताव स्वीकार करने की जिम्मेदारी हमास पर होगी। नेतन्याहू के कार्यालय ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बातचीत के लिए इजराइल जाएंगे

गाजा में युद्धविराम के लिए इजराइल ने सारे बंधकों की बिना शर्त रिहाई की शर्त रखी है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बातचीत के लिए इजराइल पहुंचने वाले हैं। रफाह पर हमले का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। अमेरिका ने भी मानवीय आधार पर हमले का विरोध किया है, जिसके कारण सहयोगी देशों – अमेरिका एवं इजराइल के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।

Exit mobile version