कोलकाता, 29 सितम्बर। इस्कान मंदिर पर टिप्पणी कर भाजपा सांसद मेनका गांधी मुसीबत में पड़ती दिखाई दे रही हैं। इस्कॉन मंदिर अब इस मामले में उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दायर करने जा रहा है।
भाजपा सांसद को भेजी जा चुकी है नोटिस
इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसीडेंट राधाराम दास ने कहा, ‘मेनका गांधी की टिप्पणी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी इस गलत टिप्पणी से दुनियाभर में फैले इस्कॉन भक्तों को ठेस लगी है और वे आहत महसूस कर रहे हैं। हम मेनका खिलाफ कानूनी काररवाई कर रहे हैं और 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं।
राधाराम दास ने कहा, ‘हमने आज मेनका गांधी को नोटिस भेज दी है। आखिर एक सांसद, जो कि पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं, बिना किसी प्रमाण के इतने बड़े समाज के खिलाफ इस तरह का झूठ बोल सकती हैं?’
उन्होंने कहा, ‘मेनका गांधी कह रही हैं कि वह हमारी अनंतपुर गौशाला में गई थीं। लेकिन वहां के भक्तों को इस बात की जानकारी ही नहीं है। हमने उनसे बात की, लेकिन उन्हें याद भी नहीं है कि वह कभी यहां आई थीं। अपने घर में बैठकर इस तरह का बेतुका बयान देना कि इस्कॉन अपनी गायों को कसाइयों को बेच रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उनके खिलाफ कड़ा से कड़ा कानूनी कदम उठाएंगे और मामले की तह तक जाएंगे।’
मेनका ने लगाया था आरोप – इस्कॉन अपनी गायों को कसाइयों को बेचता है
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने इस्कॉन पर गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा सांसद ने कहा था कि इस्कॉन अपनी गायों को कसाइयों को बेच देता है। इसके अलावा उन्होंने इस्कॉन को एक धोखेबाज संस्था भी कहा था।
मेनका ने कहा था कि यह लोग गोशालाएं बनाते हैं। सरकार से जमीन लेते हैं और मुनाफा कमाते हैं। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इस्कॉन गोशाला का दौरा करने की बात कही थी। मेनका ने कहा था कि वहां पर एक भी बछड़ा मौजूद नहीं था, यानी कि सभी को बेच दिया गया था।