Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश में ISIS के मॉड्यूल का खुलासा, एनआईए ने जबलपुर में 13 स्थानों पर की छापेमारी, 3 गिरफ्तार

Social Share

जबलपुर, 27 मई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में आईएसआईएस से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा किया है। एनआईए ने इस क्रम में 13 स्थानों पर छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद शामिल हैं। जांच एजेंसी को उनके पास से धारदार हथियार, कारतूस, कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज मिले हैं।

दरअसल, एनआईए ने एमपी पुलिस की एंटी-टेरर स्कवॉड (एटीएस) के साथ एक अभियान चलाकर शुक्रवार रात और शनिवार को जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी की थी। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को भोपाल में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मो. आदिल खान के खिलाफ 24 मई को दर्ज किया गया था केस

गौरतलब है कि एनआईए ने 24 मई को मोहम्मद आदिल खान के खिलाफ केस दर्ज किया था। आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों को लेकर आदिल खान पिछले साल अगस्त से ही एनआईए के राडार पर था। आदिल और उसके सहयोगियों पर सोशल मीडिया तथा दावा कार्यक्रमों के जरिए आईएसआईएस के प्रोपगेंडा का प्रचार करने का आरोप है।

मॉड्यूल से जुड़े लोग देश में हिंसा फैलाने के इरादे से अपनी गतिविधियां संचालित करते थे। एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक मॉड्यूल की बैठकें स्थानीय मस्जिदों और घरों में होती थीं। इन बैठकों में वे आतंकी गतिविधियों की योजना बनाते थे।

तीनों आरोपित आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे

एनआईए की जांच में पता चला कि तीनों आरोपित आईएसआईएस के लिए फंड इकट्ठा करने, हथियार जमा करने और युवाओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें अपने समूह में जोड़ने का काम करते थे। सैयद मामूर अली ने फिसबिलिल्लाह नाम का एक समूह बनाया था। वह इसी नाम से एक ह्वाट्सएप ग्रुप भी चला रहा था। वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने जबलपुर में अवैध हथियारों के एक सौदागर से संपर्क किया था।

आदिल भी जबलपुर में इसी तरह का एक ग्रुप संचालित करता था। उनकी योजना स्थानीय स्तर पर एक संगठन बनाने की थी, जो भारत के खिलाफ जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे। आदिल सोशल मीडिया पर कई चैनल्स भी चलाता था। इनके जरिए वह युवाओं को आईएसआईएस से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था। वहीं, तीसरा गिरफ्तार शख्स शाहिद अवैध रूप से हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा था। वह पिस्टल, आईईडी और ग्रेनेड हासिल करना चाहता था, जिससे भारत के खिलाफ हिंसक वारदातों को अंजाम दे सके।

Exit mobile version