वाराणसी, 22 दिसम्बर। ‘प्लेयर आफ द मैच’ सोनू के हरफनमौला खेल (24 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके और 16 रन पर 3 विकेट) एवं रवि सिंह के अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 51 रन, 35 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की मदद से गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने रविवार को यहां डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में लालजी एकादश को 80 रनों से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप बी मैच में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश 17.3 ओवरों में 91 रन ही बना सकी।
कैच लेने के प्रयास में रविकर दुबे चोटिल
ईश्वरदेव एकादश की पारी में रवि और सोनू के अलावा अमित मिश्र प्रथम ने 30 रन (21 गेंद,
जवाबी काररवाई में लालजी एकादश के लिए संदीप शुक्ल (नाबाद 38 रन, 37 गेंद, तीन चौके), अमित वर्मा (15 रन, 17 गेंद, एक चौका), अजीत सिंह (12 रन, 10 गेंद, दो चौके) व तरुण कुमार (10 रन, एक चौका) दहाई में पहुंचे। सोनू के अलावा इरफान ने 12 रन पर तीन व कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने 17 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले प्रमुख समाज सेवी दयाशंकर मिश्र ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश तीसरे दिन के मैच के अम्पायर रहे जबकि नंद किशोर यादव ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
सोमवार का मैच : लालजी एकादश बनाम विद्या भास्कर एकादश पूर्वाह्न (9.30 बजे)।