Site icon hindi.revoi.in

कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : ईश्वरदेव मिश्र एकादश की जीत अर्थहीन, पराड़कर एकादश नेट रन रेट के सहारे फाइनल में

Social Share

वाराणसी, 29 दिसम्बर। ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने सिगरा स्थित डॉ॰ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम ग्रुप ए मैच में विद्या भास्कर एकादश को 18 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से हराकर दिया।

त्रिकोणीय लड़ाई में पराड़कर एकादश ने बाजी मारी

फिलहाल तीन टीमों के ग्रुप में ईश्वरदेव मिश्र एकादश की पहली जीत उसके लिए अर्थहीन बनकर रह गई क्योंकि तीनों टीमों की एक-एक जीत के बाद पूर्व चैम्पियन पराड़कर एकादश ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल का टिकट कटा लिया। उल्लेखनीय है कि पहले मैच में विद्या भास्कर एकादश के हाथों परास्त पराड़कर एकादश ने बीते शनिवार को 182 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद ईश्वरदेव एकादश पर जीत के साथ अपना नेट रन रट काफी बेहतर कर लिया था, जो आज सार्थक साबित हुआ।

विद्या भास्कर एकादश ने बनाए थे 135 रन

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य विद्या भास्कर एकादश ने विनय सिंह (29 रन, 35 गेंद, एक चौका) ओ.पी. सिंह (22 रन, 26 गेंद, दो चौके),राहुल सिंह (22 रन, 13 गेंद, चार चौके) और राज कुमार (19 रन, 16 गेंद, दो चौके) की उपयोगी पारियों से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। पंकज (3-21) व शिवम (2-16) विकेट लेने वाले प्रमुख गेंदबाज रहे।

अभिषेक-काशीनाथ की शतकीय भागीदारी बनी निर्णायक

जवाबी काररवाई में ओपनरद्वय ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक (नाबाद 58 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व काशीनाथ (50 रन, 39 गेंद, सात चौके) के दमदार अर्धशतक एवं उनके बीच 111 रनों की शतकीय भागीदारी ईश्वरदेव मिश्र एकादश के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने 17 ओवरों में दो विकेट पर 138 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

वीरेंद्र (नाबाद 11 रन, छह गेंद, एक छक्का) अभिषेक संग विजयी मुस्कान लेकर लौटे। विद्या भास्कर एकादश के लिए एकमात्र विकेट ओ.पी. सिंह ने निकाला। आर.पी. गुप्ता और मनोहर लाल ने अम्पारिंग का दायित्व निभाया जबकि स्कोरिंग विपिन कुमार ने की।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता के पांचवें दिन के मुख्य अतिथि जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन दीपक बजाज और विशिष्ट अतिथि सहायक निबंधक, सोसाइटी एंड चिट अनूप मिश्रा थे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मंगलवार का मैच : खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार मंगलवार को गर्दे एकादश व हृदय प्रकाश एकादश के बीच पूर्वाह्न 10.30 बजे से ग्रुप बी का अंतिम मैच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम बुधवार (31 दिसम्बर) को पराड़कर एकादश से फाइनल में भिड़ेगी।

Exit mobile version