अहमदाबाद, 6 दिसम्बर। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने तमाम एग्जिट पोल्स को नकार दिया है और अपनी पार्टी को राज्य में 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। साथ ही उनका यह भी दावा है कि भाजपा गुजरात में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं आ पाएगी।
इशुदान गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ें सही नहीं होते। उन्होंने 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की याद दिलाई और कहा कि उस वक्त के सभी सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी को लेकर यही कहा गया कि जमानत भी बचा लें तो बड़ी बात होगी, लेकिन 28 सीटें जीतीं।
गौरतलब है कि कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में सोमवार को यह अनुमान जताया गया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर सरकार बना सकती है। सभी सर्वेक्षणों में गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। और आम आदमी पार्टी को नौ से 11 सीटें मिलने की बात कही गई है।
‘भाजपा गुजरात में सरकार नहीं बना रही‘
इशुदान गढ़वी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े सही नहीं होते क्योंकि आकलन करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, “2013 में भी जब ‘आप’ दिल्ली में लड़ रही थी, तब भी सब यही कह रहे थे कि ये अपनी जमानत भी बचा लें तो बहुत बड़ी बात होगी। लेकिन हमने 28 सीटें जीतीं। इसलिए मैं मान रहा हूं कि एक्जिट पोल से अधिक ‘आप’ का नतीजा आएगा और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में सरकार नहीं बना रही है। हमारा आकलन है कि हम 100 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।’
सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल पर एक नजर
एग्जिट पोल की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया’ के सर्वे में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को 129 से 151 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 16 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि आम आदमी पार्टी को 9-11 सीटें मिल सकती हैं। ‘एबीपी-सी वोटर’ के सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 128 से 140 सीटें प्राप्त हो सकती हैं तो कांग्रेस को 31 से 43 सीटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है। ‘आप’ को तीन से 11 सीटें मिल सकती है।
‘न्यूज एक्स-जन की बात’ के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि गुजरात में भाजपा को 117 से 140 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस के खाते में 34 से 51 सीटें आ सकती हैं। ‘आप’ को 6-13 सीटें मिलने का अनुमान है। ‘रिपब्लिक टीवी-पीमार्क’ के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 128 से 148 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें मिल सकती हैं।
टीवी9 गुजराती ने भाजपा को 125-130 सीटें, कांग्रेस-राकांपा को 40-50 सीटें तथा ‘आप’ को तीन से पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इससे पहले एक दिसम्बर को 89 सीटों पर मतदान हुआ था। आठ दिसम्बर को मतगणना की जानी है।