Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : वेंकटेश के शतक पर भारी पड़ीं ईशान-सूर्या की तूफानी पारियां, मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया

Social Share

मुंबई, 16 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र का दूसरा शतक रविवार को वेंकटेश अय्यर के बल्ले से निकला। लेकिन दूसरी तरफ शुरुआती तीन मैचों में असफल रहे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी सही वक्त पर फॉर्म में लौटे और ईशान किशन व सूर्या की तूफानी पारियां वेंकेटश के ताबड़तोड़ सैकड़े पर भारी पड़ीं। नतीजा यह हुआ कि मेजबान मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 14 गेंदों के रहत पांच विकेट से शिकस्त दे दी।

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वेंकटेश के विस्फोटक शतक (104 रन, 51 गेंद, नौ छक्के, छह चौके) की मदद से छह विकेट पर 185 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन मुंबई इंडियंस ने ईशान (58 रन, 25 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व सूर्या (43 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 17.4 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बना लिए।

मुंबइया टीम की लगातार दूसरी जीत, केकेआर की लगातार दूसरी हार

आईपीएल के मौजूदा सत्र में शुरुआती दो मैच गंवाने वाले मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत रही जबकि केकेआर को पांच मैचों में लगातार दूसरी और कुल तीसरी पराजय झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों के चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर चार-चार अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के सहारे केकेआर जहां पांचवें स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस आठवें स्थान पर है।

मुकाबले का जहां तक सवाल है तो मजबूत लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस की तेज शुरुआत रही, जब इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित शर्मा (20 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और ईशान ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए। इन दोनों के लौटने के बाद सूर्या ने कमान संभाली और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा (30 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग 38 गेंदों पर 60 रन जोड़ दिए। सूर्या 17वें ओवर में लौटे तो टिम डेविड (नाबाद 24 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

स्कोर कार्ड

इसके पहले कोलकाता की पारी सिर्फ शतकवीर वेंकटेश अय्यर के ही इर्द गिर्द घूमती रही क्योंकि दूसरे छोर से सिर्फ आंद्रे रसेल (नाबाद 21 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 के ऊपर जा सके। हालांकि 18वें में लौटने के पूर्व वेंकटेश ने शार्दुल ठाकुर (13) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। दहाई में पहुंचे दल के मात्र चौथे बल्लेबाज रिंकू सिंह (18 रन, 18 गेंद, दो चौके) रहे।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने आईपीएल में डेब्यू किया

इस मैच में रोहित शर्मा पेट में तकलीफ की वजह से टॉस के लिए नहीं आए। उनकी जगह सूर्यकुमार ने मुंबई की कमान संभाली। हालांकि, रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतरे। वहीं मुंबई ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया।

सोमवार का मैच : रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version