Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : विस्फोटक शतक से ईशान किशान का SRH के साथ पदार्पण, गत उपजेता टीम की राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत

Social Share

हैदराबाद, 23 मार्च। बिहारी बाबू ईशान किशन ने रविवार को यहां उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विस्फोटक शतकीय प्रहार (नाबाद 106 रन, 47 गेंद, छह छक्के, 11 चौके) से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ पदार्पण किया और गत उपजेता टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों की बड़ी जीत के सहारे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

किशन व ट्रेविस हेड सहित शीर्ष क्रम के 6 बल्लेबाजों ने तोड़े रन

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एसआरएच के लिए किशन सहित और धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड (67 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) सहित शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। नतीजा यह हुआ कि पैट कमिंस एंड कम्पनी छह विकेट पर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर ले गई, जो इसी टीम के नाम दर्ज आईपीएल इतिहास के सर्वोच्च स्कोर (3-287, बनाम आरसीबी, 2024) से एक रन कम था।

ध्रुव जुरेल व संजू सैमसन के अर्धशतीय प्रयास व्यर्थ

जवाबी काररवाई में ध्रुव जुरेल (70 रन, 35 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) व संजू सैमसन (66 रन, 37 गेंद, चार छक्के, सात चौके) के धाकड़ अर्धशतकों के बाद स्लॉग ओवरों में शिमरॉन हेटमायर (42 रन, 23 गेंद, चार छक्के, एक चौका) व शुभम दुबे (नाबाद 34 रन, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने भी भरसक कोशिश की, लेकिन लक्ष्य बहुत दूर था और राजस्थान रॉयल्स की टीम छह विकेट पर 242 रनों तक ही पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

कठिन लक्ष्य के सामने संजू ने तेज स्कोरिंग शुरू की, लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल (एक रन) व कप्तान रियान पराग (चार रन) दूसरे ही ओवर में सिमरजीत सिंह (2-46) के शिकार बन गए। वहीं नीतीश राणा (11 रन, आठ गेंद, दो चौके) को पांचवें ओवर में मो. शमी ने लौटा दिया (3-50)।

सैमसन व जुरेल के बीच 111 रनों की साझेदारी

हालांकि संजू को विकेटकीपर जुरेल का साथ मिला और दोनों ने 60 गेंदों पर 111 रनों की धुंआधार शतकीय भागीदारी से उम्मीदें जगाईं। लेकिन 161 के योग पर दोनों बल्लेबाज तीन गेंदों के भीतर लौट गए। 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर हर्षल पटेल (2-34) ने जहां संजू को मायूस किया वहीं अगले ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जाम्पा ने जुरेल का शिकार कर लिया। इसके बाद शुभम व हेटमायर ने तेज हाथ दिखाते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 80 रनों की भागीदारी की, लेकिन इससे सिर्फ RR की हार का अंतर कम हो सका।

एसआरएच ने पॉवरप्ले में ठोक दिए 94 रन

इसके पूर्व ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा (24 रन, 11 गेंद, पांच चौके) ने सिर्फ 20 गेंदों पर 45 रनों की शुरुआती साझेदारी से एसआरएच को तेज शुरुआत दी। श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (2-52) ने यह साझेदारी तोड़ी तो हेड व नए साथी किशन ने हमला और तेज कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि छह ओवरों के पॉवरप्ले में ही 94 रन आ गए, जो आईपीएल में पॉवरप्ले का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इसी टीम ने पिछले वर्ष दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पॉवरप्ले में बिना विकेट 125 रनों का रिकॉर्ड बनाया था।

हेड व किशन के बीच 39 गेंदों पर 85 रन जुड़े

ईशान किशन के साथ सिर्फ 39 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी करने वाले ट्रेविस हेड हालांकि 10वें ओवर में तुषार देशपांडे (3-44) की गेंद पर हेटमायर को कैच दे बैठे। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किशन ने तीक्षणा पर लगातार दो चौके लगाकर 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्हें अपने पहले आईपीएल शतक के लिए सिर्फ और 20 गेंदों की जरूरत पड़ी।

किशन ने 45 गेंदों पर पूरा किया अपना पहला आईपीएल शतक

किशन के साथ नीतीश रेड्डी (30 रन, 15 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और हेनरिक क्लासेन (34 रन, 14 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) भी इस रन महोत्सव में शामिल हो गए। इस क्रम में किशन व नीतीश के बीच 29 गेंदों पर 72 रन बहे तो क्लासेन व ईशान ने 25 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए।

जोफ्रा आर्चर के नाम IPL के सबसे महंगे स्पेल का अनचाहा रिकॉर्ड

वस्तुतः आईपीएल में पदार्पण कर रहे अनिकेत वर्मा (सात रन, तीन गेंद, एक छक्का) सहित टीम के शीर्ष छह में से प्रत्येक बल्लेबाज ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रनों की इस बारिश में सर्वाधिक मार जोफ्रा आर्चर पर पड़ी, जिन्होंने आईपीएल में 4-0-76-0 के गेंदबाजी विश्लेषण के साथ वापसी की और आईपीएल के सबसे महंगे स्पेल का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।

सोमवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स (विशाखापट्टनम, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version