Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी टी20 रैंकिंग : ईशान किशन ने लगाई 68 पायदानों की लंबी छलांग, शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दुबई, 15 जून। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदानों की लंबी छलांग लगाई और सातवें स्थान पर पहुंच गए।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 सीरीज में किशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में दो अर्धशतक सहित 164 रन बनाये हैं, जिससे वह टी20 में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे। किशन शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर व विराट कोहली फिसले

ईशान किशन के बाद केएल राहुल 14 वें स्थान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान जबकि विराट कोहली दो पायदान नीचे 21वें स्थान पर खिसक गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर व चहल आगे बढ़े

दूसरी तरफ गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगे बढ़ने में सफल रहे। भुवनेश्वर सात पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गए जबकि चहल चार पायदान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है।

एक दिनी रैंकिंग में विराट को इमाम-उल-हक ने पछाड़ा

उधर आईसीसी एक दिनी रैंकिंग में बाबर आजम और इमाम-उल-हक के रूप में दो पाकिस्तानी बल्लेबाज शीर्ष दो पर हैं। इनमें इमाम ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली से दूसरा स्थान छीन लिया। टॉप 10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर है। गेंदबाजों की सूची में कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट जहां पहले पायदान पर हैं वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर कायम हैं।

टेस्ट रैंकिंग में अंग्रेज बल्लेबाज जो रूट फिर शीर्ष पर

वहीं टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। रविंद्र जडेजा और अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित और कोहली क्रमश: सातवें और दसवें स्थान हैं जबकि इंग्लैंड के जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

Exit mobile version