मुंबई, 11 अप्रैल। सीनियर पेसर जसप्रीत बुमराह की मारक गेंदबाजी (5-21) के बाद ओपनर ईशान किशन (69 रन, 34 गेंद, पांछ छक्के, सात चौके) व चोट से वापसी के बाद दूसरे ही मैच में रफ्तार पकड़ चुके सूर्यकुमार यादव (52 रन, 19 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) ने ऐसा जलवा बिखेरा कि मुंबई इंडियंस ने घरेलू मैदान पर कठिन लक्ष्य को फीका करते हुए 27 गेंदों के रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से धोकर रख दिया।
A @Jaspritbumrah93 special with the ball backed 🆙 by a power packed batting performance help @mipaltan win ✌ in ✌ 💙
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ro7TeupAQj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
फाफ डुप्लेसी, पाटीदार व कार्तिक ने आरसीबी को दिया था मजबूत स्कोर
वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने बुमराह के झटकों के बावजूद कप्तान फाफ डुप्लेसी (61 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), रजत पाटीदार (50 रन, 26 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (नाबाद 53 रन, 23 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के जानदार अर्धशतकीय प्रहारों से आठ विकेट पर 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 199 रन बनाकर लगातार दूसरी आसान जीत हासिल कर ली।
A solid 100-run partnership comes up between the @mipaltan openers 🙌🙌
Live – https://t.co/7yWt2ui23H #TATAIPL #IPL2024 #MIvRCB pic.twitter.com/Fma0D7ZsTp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
रोहित की मौजूदगी में पहले विकेट पर पहली बार शतकीय भागीदारी
दरअसल, कठिन लक्ष्य के सामने ईशान किशन व रोहित शर्मा (38 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली और सिर्फ 53 गेंदों पर 101 रनों की भागीदारी कर दी। गौर करने वाली बात तो यह रही कि आईपीएल में रोहित की मौजूदगी में पहली बार पहले विकेट पर कोई शतकीय भागीदारी देखने को मिली।
सूर्या ने टी20 में 17 गेंदों पर ठोकी अपनी तीव्रतम फिफ्टी
आकाशदीप (1-55) ने यह भागीदारी तोड़ी तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरते ही सूर्या भूखे शेर की तरह झपट पड़े, जो चोट से वापसी के बाद गत सात अप्रैल को यहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे। उन्होंने चौकों व छक्कों की बौछार के बीच सिर्फ 17 गेंदों पर पचासा जड़ दिया, जो टी20 इतिहास में उनका तीव्रतम अर्धशतक था।
ICYMI – Surya lighting up the night SKY with a flurry of SIXES 🔥🔥🔥
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvRCB | @surya_14kumar pic.twitter.com/7CiLtcwTyI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
पारी के 14वें ओवर में 176 के योग पर सूर्या लौटे तो कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन, छह गेंद, तीन छक्के) व तिलक वर्मा (नाबाद 16 रन,10 गेंद, तीन चौके) ने जल्द ही दल को मंजिल दिला दी। इनमें पंड्या ने 16वें ओवर में आकाश दीप की तीसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
फाफ डुप्लेसी व रजत पाटीदार ने 47 गेंदों पर ठोके 82 रन
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बुमराह ने आरसीबी की शुरुआत की बिगाड़ दी, जब तीसरे ओवर में उन्होंने विराट कोहली (3) को ईशान किशन से कैच करा दिया। वहीं गेराल्ड कोट्जी ने अगले ओवर में विल जैक्स (8) को चलता कर दिया। हालांकि इसके बाद फाफ डुप्लेसी व रजत पाटीदार ने रफ्तार पकड़ी और 47 गेंदों पर 82 रनों की मजबूत भागीदारी कर दी। यहीं लगातार ओवरों में पाटीदार व ग्लेन मैक्सवेल (0) लौटे तो फाफ का साथ देने आए कार्तिक ने कमान संभाल ली।
A masterclass with the ball👌👌@Jaspritbumrah93 is awarded Player of the Match for his fabulous 5️⃣-wicket haul as @mipaltan win by 7 wickets against #RCB
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/O16kOGtwcE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
बुमराह ने डेथ ओवरों में दो बार डबल झटके दिए
हालांकि आईपीएल में दूसरी बार पांच शिकार करने वाले बुमराह ने डेथ ओवरों में दो बार डबल झटके दिए। उन्होंने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर फाफ व महिपाल लोमरर (9) को चलता किया और फिर 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो पुछल्लों को लौटाया। इसके बावजूद कार्तिक ने अनुभवी हाथ दिखाते हुए टीम को 196 तक पहुंचाया। फिलहाल मुंबइया बल्लेबाज अंत में आरसीबी पर भारी पड़े।
It's not a replay ❌
It's just @DineshKarthik using his improvisation perfectly 👌 not once but four times.
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/IzU1SAqZ6m
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
मुंबई इंडियंस पहली बार सातवें स्थान पर, आरसीबी की लगातार चौथी हार
आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक खेले गए 25 मैचों के बाद पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम सातवें स्थान पर पहुंची। शुरुआती तीनों मैच गंवाने वाली हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी की घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी जीत रही। उसने पांच मैचों में दो जीत के बाद चार अंक बटोरे हैं। वहीं आरसीबी को छह मैचों में लगातार चौथी पराजय झेलनी पड़ी और वह दो अंकों के साथ फिसड्डी दिल्ली कैपिटल्स से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर है।
आज का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।