Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दिखाया बाहर का रास्ता, जिम्बाब्वे पहली बार दूसरे दौर में

Social Share

होबार्ट, 21 अक्टूबर। बेलरीव ओवल में शु्क्रवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब आयरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप में प्रथम दौर के ग्रुप बी मैच में नौ विकेट की आसान जीत से दो बार के पूर्व चैंपियन (2012 व 2016) वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया और खुद सुपर 12 में जगह सुनिश्चित कर ली। वहीं जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर ग्रुप में शीर्षस्थ रहते हुए पहली बार दूसरे चरण में प्रवेश किया।

दो बार की चैंपियन कैरेबियाई टीम पहली बार मुख्य दौर का टिकट नहीं पा सकी

वस्तुतः ग्रुप बी में भी खूब कटा-कटी देखने को मिली, जहां पहले ही मैच में स्कॉटलैंड के हाथों पराजित होने के बाद वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे पर जीत से वापसी की थी। लेकिन आयरलैंड ने मीडियम पेसर गारेथ डेलनी की घातक गेंदबाजी (3-16) के बाद सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के मैच जिताऊ अर्धशतक (नाबाद 66 रन, 48 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की मदद से 15 गेंदों के शेष रहते कैरेबियाई टीम को चारों खाने चित कर दिया।

वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग के पचासे (नाबाद 62 रन, 48 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाये थे। जवाब में आयरलैंड ने स्टर्लिंग, कप्तान एंडी बलबिर्नी (37 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और लॉर्कन टकर (नाबाद 45 रन, 35 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की जानदार पारियों से 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बना लिए। इसके साथ ही टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम मुख्य दौर में प्रवेश नहीं पा सकी।

जिम्बाब्वे की जीत में क्रेग एर्विन का पचासा

दिन के दूसरे मैच में स्कॉटिश टीम ओपनर जॉर्ज मुंसे के अर्धशतकीय प्रयास (54 रन, 51 गेंद, सात चौके) के बीच छह विकेट पर 132 रनों तक पहुंच सकी थी। जवाब में जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग एर्विन (58 रन, 54 गेंद, छह चौके) व सिकंदर रजा (नाबाद 40 रन, 23 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की मदद से 18.3 ओवरों में पांच विकेट पर 133 रन बनाकर जीत हासिल की। स्कॉटिश पारी में एक विकेट भी लेने वाले सिकंदर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

प्रारंभिक दौर के मुकाबलों के समापन के साथ ही सुपर 12 दौर की तस्वीर भी साफ हो गई। प्रथम दौर के ग्रुप ए में गुरुवार को श्रीलंका व नीदरलैंड्स ने पहले दो स्थानों पर रहते हुए सुपर 12 का टिकट पाया था जबकि आज जिब्बाब्वे ने आयरलैंड के बराबर चार अंक अर्जित करने के बावजूद बेहतरन नेट रन रेट के सहारे ग्रुप बी में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

सुपर 12 की लाइनअप

अब सुपर 12 के ग्रुप 1 में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका (ग्रुप ए विजेता) व आयरलैंड (ग्रुप बी उपजेता) को जगह मिली है जबकि ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका व बांग्लादेश के साथ जिम्बाब्वे (ग्रुप बी विजेता) व नीदरलैंड्स (ग्रुप ए उपजेता) हैं।

Exit mobile version