Site icon Revoi.in

IRCTC ने तैयार किया वर्षभर का टूर पैकेज, सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा भी शामिल

Social Share

लखनऊ, 26 मई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अगले एक वर्ष तक के लिए यात्रा का प्लान  तैयार किया है। इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर पैकेज लांच किए जाएंगे। पैकेज में देश के अंदर भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा शामिल है तो विदेश जाने घूमने वालों के लिए प्लेन की सुविधा मिलेगी।

हवाई पैकेज में वियतनाम, कंबोडिया, नेपाल, भूटान, यूरोप, थाईलैंड, बाली, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, अबू धाबी और जापान जैसे देश शामिल हैं। यात्रा शामिल है।

भारत गौरव ट्रेन से करें इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन

देश के अंदर 26 जून को भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन का पैकेज लांच होगा जोकि 12 रात और 13 दिन के लिए होगा। इसमें श्रद्धालुओं की यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी। फिर यात्री बनारस, प्रयागराज , रायबरेली , लखनऊ, कानपुर, उरई, लक्ष्मीबाई, ललितपुर, बीना, उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, नासिक, खड़की, औरंगाबाद, खंडवा स्टेशन से ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

इन देशों के लिए लॉन्च होंगे हवाई पैकेज

जल्द शुरू होगी नागपुर व औरंगाबाद के लिए हवाई सेवा

इसी क्रम में औरंगाबाद और नागपुर के लिए दो जुलाई से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। साथ ही गोवा के लिए भी एक और उड़ान होगी। दरअसल, औरंगाबाद जाने वाली उड़ान ही आगे गोवा तक जाएगी। इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। इन उड़ानों का किराया तीन से सात हजार रुपये के बीच चल रहा है।