Site icon hindi.revoi.in

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने किया इजराइल पर जीत का दावा, बोले – ‘अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा…’

Social Share

नई दिल्ली, 26 जून। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए दावा किया कि उनके देश ने इजराइल पर जीत दर्ज की है और अमेरिका को भी करारा जवाब दिया है। खामेनेई ने यह टिप्पणी युद्धविराम की घोषणा के बाद की, जो अमेरिका की मध्यस्थता से बीते मंगलवार को लागू हुआ था।

ईरानी सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में खामेनेई ने कहा, ‘इस्लामी गणराज्य विजयी रहा और बदले में अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा।’ खामेनेई का यह बयान उन खबरों के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि ईरान ने सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया था। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई।

अमेरिका ने सिर्फ इसलिए हस्तक्षेप किया

खामेनेई ने अपने संबोधन में अमेरिका पर भी तीखा हमला करते हुए कहा, ‘अमेरिका ने केवल इसलिए हस्तक्षेप किया क्योंकि उसे लगा कि अगर उसने हस्तक्षेप नहीं किया तो जायोनिस्ट शासन (इजराइल) पूरी तरह तबाह हो जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को इस युद्ध से कोई लाभ नहीं हुआ।

13 जून के बाद सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए खामेनेई

ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई गत 13 जून को युद्ध शुरू होने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए थे। युद्ध की शुरुआत इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों और शीर्ष सैन्य वैज्ञानिकों और अधिकारियों पर हमले के साथ हुई थी। उसके बाद से बताया जाता है कि खामेनेई एक गुप्त स्थान पर थे।

तनाव के बीच जारी किया गया था खामेनेई का वीडियो संदेश

युद्ध के दौरान ही गत 19 जून को खामेनेई ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, लेकिन वह उनके बंकर से ही रिकॉर्ड किया गया था। अब गुरुवार को उन्होंने एक और वीडियो संदेश जारी किया, जिसकी पहले से घोषणा ईरानी सरकारी चैनल और उनके सोशल मीडिया पेजों पर की गई थी। इस वीडियो में उन्होंने इजराइल पर जीत के लिए अपने नागरिकों को बधाई दी और कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक पल है, जिसमें इस्लामी गणराज्य ने अपने दुश्मनों को साफ संदेश दिया है।’

Exit mobile version