Site icon hindi.revoi.in

ईरान के राष्ट्रपति रईसी का तालिबान को झटका, बोले – चुनी हुई सरकार बने

Social Share

तेहरान, 5 सितम्बर। दो दशकों की खूनी जंग के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान जहां ईरान मॉडल पर नई सरकार के गठन की उधेड़बुन में लगा है वहीं खुद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने यह बयान देकर उसे झटका दे दिया है कि अफगानिस्तान में चुनी हुई सरकार का गठन होना चाहिए।

ईरानी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के भविष्य को निर्धारित करने के लिए वहां चुनाव का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि पश्चिमी देशों के सैनिकों की वापसी के बाद वहां शांति लौट आएगी।

अफगानिस्तान में ऐसी सरकार बने, जो वोटों और लोगों की इच्छा से चुनी जाए

रईसी ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों को अपनी सरकार निर्धारित करने के लिए जितनी जल्दी हो सके मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वहां एक ऐसी सरकार बनाई जानी चाहिए, जो वोटों और लोगों की इच्छा से चुनी जाए।’

उन्होंने कहा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ने सदैव ही अफगानिस्तान में शांति की उम्मीद की है, रक्तपात और भाईचारे को समाप्त करने और लोगों की इच्छा की संप्रभुता की मांग की है। हम अफगानी लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का समर्थन करते हैं।’

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के कुल 34 प्रांतों में से 33 प्रांतों पर इस समय तालिबान का कब्जा है जबकि इकलौता प्रांत पंजशीर अहमद मसूद और पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के कब्जे में है। पिछले कुछ दिनों से पंजशीर में भीषण टकराव जारी है तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्स की इस लड़ाई में दोनों के लड़ाकों की मौत हुई है। मसूद और सालेह किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version