Site icon hindi.revoi.in

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने की सलामती की प्रार्थना

Social Share

तेहरान, 19 मई। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान के पश्चिमी प्रांत के जोफा क्षेत्र के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 63 वर्षीय ईरानी राष्ट्रपति इस प्रांत के दौरे पर थे। वहां उन्होंने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीव के साथ दोनों देशों की सीमा पर एक बांध परियोजना का उद्घाटन किया।

अजरबैजान के दौरे पर गए थे रईसी

हालांकि ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली खामेनेई ने रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद नागरिकों से ‘चिंता नहीं करने’ को कहा है। फिलहाल यह सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के नेताओं ने चिंता जताने के साथ इब्राहिम रईसी की सलामती को लेकर प्रार्थना की है।

पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर से जुड़ी खबरें सुनकर अत्यधिक चिंतित हूं। हम संकट के इस समय में ईरान की जनता के साथ हैं और राष्ट्रपति एवं उनके काफिले में मौजूद लोगों की सलामती की कामना करता हूं।’

लापता हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों से संपर्क हुआ

प्राप्त जानकारी के अनुसार रईसी का हेलीकॉप्टर तीन हेलीकॉप्टरों के बेड़े का हिस्सा था। घने कोहरे और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर का अंतिम समाचार मिलने तक पता नहीं चल पाया था। तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, बेड़े में शामिल अन्य दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि रईसी और विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन की जान हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद खतरे में थी। अधिकारी ने कहा, ‘हम अब भी आशान्वित हैं, लेकिन दुर्घटनास्थल से आ रही जानकारी बहुत चिंताजनक है। रईसी की हालत के बारे में कोई खबर नहीं है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि लापता हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों से संपर्क हो गया है।

खराब मौसम के कारण बचाव प्रयासों में परेशानी

राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि खराब मौसम बचाव प्रयासों को जटिल बना रहा है। खोजी कुत्तों और ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली 40 से अधिक बचाव टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं हैं। राज्य मीडिया के फुटेज में आईआरसीएस टीम और अन्य बचाव अधिकारियों को हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए घने कोहरे में पहाड़ी ढलान पर चलते हुए दिखाया गया है। सरकारी टीवी ने अपने गृह नगर में रईसी के लिए प्रार्थना कर रहे लोगों के फुटेज भी प्रसारित किए। आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने कहा कि हेलीकॉप्टरों में से एक को ‘खराब मौसम की स्थिति के कारण हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी’ और विमान के साथ ‘संचार स्थापित करना मुश्किल’ था।

इब्राहिम रईसी एक कट्टरपंथी नेता माने जाते हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

 

Exit mobile version