Site icon hindi.revoi.in

ईरान ने इजराइल को ललकारा – ‘जिस डिफेंस सिस्टम को किया था तबाह, उसे हमने कर लिया दुरुस्त..’

Social Share

दुबई, 20 जुलाई। ईरान ने इजराइल को ललकारते हुए दावा किया है कि पिछले माह दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के दौरान इजराइली सुरक्षा बलों के हमले में ईरान का जो एयर डिफेंस सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, उसे एक माह के अंदर दुरुस्त कर लिया गया है।

ईरान की डेफा प्रेस समाचार एजेंसी ने रविवार को सेना के नियमित संचालन उप प्रमुख महमूद मौसवी के हवाले से बताया है कि ईरान ने पिछले महीने इजराइल के साथ हुए संघर्ष के दौरान क्षतिग्रस्त हुई वायु रक्षा प्रणालियों को बदल दिया है।

जून में हुए संघर्ष के दौरान, इजराइली वायु सेना ने ईरान के हवाई क्षेत्र पर अपना दबदबा बनाते हुए ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि जवाबी काररवाई करते हुए ईरानी सशस्त्र बलों ने भी इजराइली क्षेत्र पर लगातार मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की थी। ईरान के हमलों में भी इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम को भी नुकसान पहुंचा था।

घरेलू संसाधनों का इस्तेमाल कर किया ठीक

बहरहाल, मौसवी ने कहा, ‘हमारी कुछ वायु रक्षा प्रणालियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। यह ऐसी बात नहीं है, जिसे हम छिपा सकें, लेकिन हमारे सहयोगियों ने घरेलू संसाधनों का उपयोग करके उन्हें पूर्व-निर्धारित प्रणालियों से बदल दिया है, जिन्हें हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त स्थानों पर रखा गया था।’

ईरान के पास रूस निर्मित एस-300 प्रणाली

युद्ध से पहले ईरान के पास रूस निर्मित एस-300 प्रणाली के अलावा, स्वदेश निर्मित लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली बावर-373 भी थी। डेफा प्रेस की रिपोर्ट में पिछले हफ्तों में ईरान को किसी भी विदेशी वायु रक्षा प्रणाली के आयात का जिक्र नहीं है। गत वर्ष अक्टूबर में ईरानी मिसाइल कारखानों पर इजराइल के सीमित हमलों के बाद ईरान ने एक सैन्य अभ्यास में रूस निर्मित वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन किया था ताकि यह दिखाया जा सके कि वह हमले से उबर चुका है।

Exit mobile version