Site icon hindi.revoi.in

इकबाल सिंह लालपुरा ने फिर संभाला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष पद

Social Share

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। पंजाब कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा ने बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) का अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने उन्हें मंगलवार को ही दुबारा अगले तीन वर्षों के लिए अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नामित किया था।

पंजाब चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद पद से दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि हालिया पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की वजह से उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार लालपुरा ने आज अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया।

रूपनगर विधानसभा सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा था

लालपुरा ने गत 28 जनवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था। उस समय उन्होंने था, ‘फिलहाल मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। संवैधानिक बाध्यता के चलते मैंने इस्तीफा दिया है।’ भाजपा ने लालपुरा को पंजाब के रूपनगर से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यहां आम आदमी पार्टी के दिनेश चड्ढा ने विजयी रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के बरिंदर सिंह ढिल्लों को 23,632 मतों से हराया था।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं लालपुरा

लालपुरा पिछले साल सितंबर में अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे। मौजूदा समय में अल्पसंख्यक आयोग में चार सदस्य हैं। आयोग की सदस्य सैयद शहजादी पिछले कुछ सप्ताह से कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही थीं।

Exit mobile version