Site icon hindi.revoi.in

IPS प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, विजय कुमार का स्थान लेंगे

Social Share

लखनऊ, 31 जनवरी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। मौजूदा समय डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार अब विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज ही कार्यवाहक डीजीपी पद से रिटायर हो रहे हैं। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई, 2023 को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

प्रशांत कुमार 1990 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें यूपी सरकार का फरोसेमंदे अफसर माना जाता हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इससे पहले भी तीन बार सम्मानित किए जा चुके हैं।

प्रशांत कुमार की पत्नी डिंपल वर्मा भी आईएएस अधिकारी हैं

बिहार के सीवान जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार के कार्यकाल में यूपी में कुख्यात अपराधियों और माफिया का खात्मा हुआ है। सूत्रों की मानें तो उनके कार्यकाल में 300 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं। पिछले साल दिसम्बर माह में डीजी रैंक पर प्रमोट हुए प्रशांत कुमार की पत्नी डिंपल वर्मा भी आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान समय में डिंपल वर्मा यूपी रेरा में सदस्य के तौर पर कार्यरत हैं।

सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट

इस बीच यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर यह शिष्टाचार भेंट हुई। प्रशांत कुमार ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशांत कुमार को शुभकामनाएं और बधाई दी।

चार बार वीरता पदक प्राप्त कर चुके हैं प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार को चार बार वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त हो चुका है, जो उन्हें क्रमश: 2020, 2021, 2022 और अभी 2023 में दिया गया।

Exit mobile version