Site icon Revoi.in

इंडियन प्रीमियर लीग अगले वर्ष अपने मूल स्वरूप में लौटेगी, सभी 10 टीमें ‘होम एंड अवे’ आधार पर मैच खेलेंगी 

Social Share

नई दिल्ली, 22 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी सर्वाधिक लोकप्रिय स्पर्धा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अगले वर्ष यानी 2023 से उसके मूल स्वरूप में लौटाने का फैसला कर लिया है।

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बीसीसीई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने संबद्ध राज्य संघों को बता दिया है कि आईपीएल-2023 ‘होम एंड अवे’ आधार पर अपने मूल स्वरूप में खेली जाएगी। कहने का तात्पर्य यह कि सभी 10 टीमें लीग चरण में एक मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी तो उनका उलट मैच प्रतिद्वंद्वी के मैदान पर होगा।

2019-20 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन

सौरभ गांगुली ने गत 20 सितम्बर को राज्य संघों को जारी पत्र में कहा, ‘पुरुष आईपीएल का अगला सीजन अपने होम-अवे प्रारूप में लौटेगा, जहां 10 टीमें अपने घरेलू मैदान पर खेलती दिखेंगी। इसी क्रम में बीसीसीआई 2019-20 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है और सभी बहु-दिवसीय टूर्नामेंट भी पारंपरिक ‘होम एंड अवे’ प्रारूप में लौट आएंगे।’

कोरोना के चलते पिछले 3 वर्षों से कुछ ही स्थानों पर सीमित है आईपीएल

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बाद से लीग को कुछ ही स्थानों पर सीमित कर दिया गया है। 2020 में यह प्रतियोगिता दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेली गई थी। 2021 में भी मैच मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और दिल्ली में खेले गए, लेकिन उसी दौरान टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद प्रतियोगिता को बीच में स्थानांतरित करना पड़ा और लीग का दूसरा भाग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था।

इस वर्ष टाटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित आईपीएल के 15वें संस्करण के लीग मुकाबले मुंबई व पुणे के कुल चार मैदानों पर खेले गए जबकि प्लेऑफ के तीन मैच कोलकाता में हुए और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया गया था। फिलहाल स्थिति सामान्य होने के साथ आईपीएल अपने पुराने प्रारूप में वापस आ जाएगी, जिसमें प्रत्येक टीम विपक्षी टीम के विरुद्ध दो मुकाबले खेलती है (एक घर पर और एक घर से बाहर)।

अगले वर्ष से महिला आईपीएल की भी शुरुआत

सौरभ गांगुली ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया बीसीसीआई वर्तमान में बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल पर भी काम कर रहा है, जिसे अगले वर्ष की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा। गांगुली ने अपने में कहा, ‘हम अगले वर्ष की शुरुआत में महिला आईपीएल के आगाज की उम्मीद करते हैं। फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के समापन के बाद यह मार्च में शुरू हो सकता है।’

महिलाओं की अंडर-15 वनडे क्रिकेट इसी वर्षांत शुरू होगी

देखा जाए तो महिला आईपीएल भारत में महिला क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने का काम करेगा। इसके अलावा बोर्ड महिलाओं के लिए अंडर-15 वनडे प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है। इस अंडर-15 टूर्नामेंट का पहला संस्करण 26 दिसम्बर से 12 जनवरी के बीच बेंगलुरु, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर और पुणे में खेला जाएगा।