Site icon hindi.revoi.in

IPL ट्रॉफी विजेता कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बताया सर्वोपरि, बोले – ‘जब तक खेलूंगा, RCB के लिए ही खेलूंगा’

Social Share

अहमदाबाद, 4 जून। दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में एक विराट कोहली मंगलवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) ट्रॉफी जीतने के लिए 18 सत्रों का लंबा इंतजार खत्म होने पर अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख सके, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना प्यार एक बार फिर जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पारंपरिक क्रिकेट को अब भी वह टी20 से पांच पायदान ऊपर रखते हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह जब तक आईपीएल खेलेंगे, आरसीबी के लिए ही खेलेंगे।

यह ट्रॉफी RCB के प्रशंसकों के लिए, जिन्होंने बुरे समय में भी साथ नहीं छोड़ा

विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टीम के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, ‘इस टीम ने सपने को संभव बनाया। एक ऐसा सीजन, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले ढाई महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के प्रशंसकों के लिए है, जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है – आपने मुझे इसे उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।’

युवाओं को सलाह – दुनिया में क्रिकेट में सम्मान पाना है तो टेस्ट क्रिकेट खेलो

पिछले ही माह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि यदि सम्मान पाना है तो पारंपरिक प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने आरसीबी के लिए खिताब जीतने के बाद मैथ्यू हेडन से कहा, ‘मेरे करिअर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से यह एक है, लेकिन फिर भी यह टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट की इतनी इज्जत है।’

कोहली ने कहा, ‘मैं युवाओं से इतना ही आग्रह करूंगा कि टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलोगो तो दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग तुम्हारा सम्मान करेंगे। अगर दुनिया में क्रिकेट में सम्मान पाना है तो टेस्ट क्रिकेट खेलो और अपना सब कुछ उसे दे दो।’

जब तक खेलूंगा, आरसीबी के लिए ही खेलूंगा

जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद डाली और कोहली की आंखें भर आईं। मोटेरा की पिच को चूमते हुए कोहली को देखकर उनके प्रशंसक भी खुशी के आंसू रोक नहीं सके। आईपीएल इस साल 18 बरस का हो गया और इस खिताब के साथ कोहली का कद कुछ और बढ़ गया।

जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘यह टीम उतनी ही प्रशंसकों की है, जितनी की टीम की। 18 सत्र का लंबा समय। मैंने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया। मैंने हर सत्र में जीतने की कोशिश की। जो भी मेरे पास था, दिया।’

उन्होंने कहा, ‘आखिरकार खिताब जीतना अविश्वसनीय अनुभव है। कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा। आखिरी गेंद डाले जाने के समय मैं बहुत भावुक हो गया था। मैंने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी थी और यह अद्भुत अहसास है।’

जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स को दिया विशेष सम्मान

फाइनल के अंतिम क्षणों में विराट के उनके जिगरी दोस्त – एबी डिविलियर्स सीमा रेखा के पास खड़े थे। कोहली ने उनके बारे में कहा, “एबीडी ने जो इस टीम के लिए किया, वह अद्भुत है। मैंने उनसे कहा कि यह जीत उतनी ही उसकी है, जितनी कि हमारी। मैं चाहता हूं कि आप हमारे साथ जश्न में शामिल हों। वह चार साल पहले रिटायर होने के बाद भी सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे। यह बताता है कि लीग पर, टीम पर और मुझ पर उसका क्या प्रभाव है। वह पोडियम पर रहने के हकदार हैं।”

मैंने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना देखा था

कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने जब उनसे पूछा कि वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इस खिताब को वह कहां रखते हैं, कोहली ने कहा, ‘यह भी ऊपर है। मैंने पिछले 18 वर्षों में इस टीम को सब कुछ दिया। इस टीम के साथ ही रहा। मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ। मैंने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना देखा था। मेरा दिल बेंगलुरु में है और आत्मा भी। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, बेंगलुरु के लिए ही खेलूंगा।’

Exit mobile version