Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल : वॉर्नर से छिनी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, विलियम्सन को बागडोर

Social Share

 

नई दिल्ली, 2 मई। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में लगातार खराब प्रदर्शन से बेजार सनराइजर्स हैदराबाद के प्रबंधन ने डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीन ली है और उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को बचे मैचों के लिए टीम की बागडोर सौंप दी है।

सूत्रों पर भरोसा करें तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्नर की आईपीएल फ्रेंचाइजी के टीम प्रबंधन से नहीं बन रही थी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। एक अन्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार टॉम मूडी इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक हैं जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण टीम के मेंटार हैं।

सनराइजर्स ने एक बयान में कहा कि आईपीएल के शेष मैचों में केन विलियम्सन टीम के कप्तान होंगे। बयान में कहा गया, ‘यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है। हमें उम्मीद है कि बचे मैचों में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

हालांकि टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। प्रबंधन के बयान से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं है। कयास लगाये जा रहे हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर भी किया जा सकता है और उनकी जगह जैसन होल्डर ले सकते हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि मूडी और वॉर्नर के बीच पटरी नहीं बैठती। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मनीष पांडे को हटाकर विराट सिंह को टीम में शामिल करने से उनके बीच मतभेद और बढ़ गए। वॉर्नर ने उस मैच में पराजय के बाद कहा भी था कि पांडे को हटाने का फैसला कड़ा था। समझा जाता है कि प्रबंधन ने इसके बाद वॉर्नर से कप्तानी छीनने का फैसला किया।

Exit mobile version