Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल के आयोजकों की घोषणा – स्टेडियम में सीमित दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

Social Share

नई दिल्ली, 15 सितम्बर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों में 19 सितम्बर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे मैचों के दौरान स्टेडियम में सीमित दर्शकों को प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी गई है। आईपीएल के आयोजकों ने बुधवार को इस आशय की घोषणा की।

वर्ष 2019 के बाद आईपीएल में दर्शकों की वापसी

देखा जाए तो वर्ष 2019 के बाद पहली बार आईपीएल के मुकाबले दर्शकों के सामने खेले जाएंगे। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष लीग यूएई में दर्शकों के बिना खेली गई थी जबकि 2021 चरण का पहला हाफ भी कड़े बायो-बबल में खेला गया था।

आईपीएल ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि आईपीएल कोविड-19 स्थिति के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद प्रशंसकों का स्टेडियमों में वापसी का स्वागत करेगी।’ आयोजकों ने हालांकि प्रवेश के लिए दर्शकों की सही संख्या का जिक्र नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि उनकी उपस्थिति स्टेडियम में दर्शक क्षमता का 50 प्रतिशत होगी।

मुंबई इंडियंस  व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मैच

गौरतलब है कि बायो-बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद आईपीएल-14 को गत चार मई को 29 मैचों के बाद ही स्थगित करना पड़ा था। अब टूर्नामेंट के बचे 31 मैच यूएई के के तीन शहरों – दुबई, अबू धाबी और शारजाह के स्टेडियमों में दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे। दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को‌ दुबई में मुंबई इंडियंस  और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी।

प्रशंसक 16 सितम्बर से आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं टिकट

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार  कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। प्रशंसक शेष टूर्नामेंट के लिए 16 सितम्बर से आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर टिकट खरीद सकते हैं। टिकट PlatinumList.net पर भी खरीदे जा सकते हैं। 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर

अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष पर है। दिल्ली ने अब तक आठ में से छह मुकाबले जीते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके दूसरे और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है। सीएसके और आरसीबी दोनों ही टीमों ने अब तक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं जबकि दो में उन्हें हार मिली है।

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के मैचों का सम्पूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार है –

Exit mobile version