दुबई, 27 सितम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आगामी टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में जगह नहीं पा सके हरियाणा के पेसर हर्षल पटेल ने कहा है कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है।
‘बल्ले और गेंद से सकारात्मक योगदान देना चाहता हूं’
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार की रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में हैटट्रिक लेने वाले हर्षल ने कहा, ‘मुझे कभी पछतावा नहीं रहा। मैंने अपने जीवन में समय के अनुसार अपनी ओर से सबसे सही फैसले लेने की कोशिश की हैं। जहां तक चयन की बात है तो वह मेरे हाथ में नहीं है। मैं क्लब टीम के लिए खेलूं या आईपीएल टीम के लिए या देश के लिए या फिर हरियाणा के लिए, मैं बल्ले और गेंद से सकारात्मक योगदान देना चाहता हूं।’
आईपीएल में छठी बार हैटट्रिक के करीब पहुंचे, पहली बार मिली कामयाबी
हर्षल (3.1-0-17-4) ने मुंबई इंडियंस की पारी में 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर क्रमशः हार्दिक पंड्या, पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट किया और आईपीएल इतिहास में हैटट्रिक लेने वाले 17वें गेंदबाज बने। उन्होंने कहा, ‘ यह मेरा लक्ष्य है और जब तक क्रिकेट खेल रहा हूं, तब तक रहेगा। मैंने अपने जीवन में पहली हैटट्रिक ली है। कभी स्कूल के मैच में भी नहीं ली। आईपीएल में छठी बार हैटट्रिक के पास पहुंचा और पहली बार कामयाब रहा। मुझे विश्वास करने में समय लगेगा। मैं बयां नहीं कर सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं।’
WHAT. A. MOMENT for @HarshalPatel23 👏👏#VIVOIPL #RCBvMI pic.twitter.com/tQZLzoZmj6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
आरसीबी की ओर से हैटट्रिक हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हर्षल ने कहा, ‘मैं अपनी बात कहूं तो क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करके खुशी हो रही है। टीम की बात करूं तो हम अंकतालिका पर नहीं देख रहे हैं क्योंकि ऐसा करने पर प्रक्रिया पर से ध्यान हट जाता है। हमारे लिए दो हार के बाद इस तरह की वापसी करना जरूरी था। हम लगातार इसी तरह का खेल दिखाना चाहते हैं।’ दिलचस्प यह है कि हर्षल ने मौजूदा सत्र के पहले चरण में भी मुंबई के खिलाफ पांच विकेट झटके थे।
गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर खिसका
इस मैच में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 54 रनों से शिकस्त खानी पड़ी। आरसीबी ने ‘मैन ऑफ द मैच’ ग्लेन मैक्सवेल (56) और कप्तान विराट कोहली (51) के लगातार दूसरे अर्धशतक से छह विकेट पर 155 रने बनाये थे। जवाब में रोहित शर्मा की टीम 18.1 ओवरों में 111 रनों पर ही सिमट गई।
A look at the Points Table after Match 39 of #VIVOIPL pic.twitter.com/GN8wYwIwMh
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
यूएआई में लगातार सात पराजयों के बाद मिली पहली जीत के सहारे आरसीबी के 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम लगातार तीसरी हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गई है।