Site icon hindi.revoi.in

IPL फ्रेंचाइजी टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट : पिछले सत्र में कप्तानी करने वाले राहुल, अय्यर, पंत व डुप्लेसी बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकप्रिय उपक्रम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के निमित्त नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। रिटेंशन लिस्ट की खास बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर फिर आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

लेकिन चार कप्तानों की छुट्टी भी हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डुप्लेसी व कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। दिलचस्प तो यह है कि अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम पिछली बार चैम्पियन बनी थी।

कुल 46 खिलाड़ी रिटेन, 3 को मिले 20 करोड़ रुपये से ज्यादा

10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन को रिकॉर्ड 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके बाद RCB ने विराट कोहली और LSG ने निकोलस पूरन को 21-21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

43 वर्ष के धोनी फिर दिखेंगे

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर इस टूर्नामेंट में धमाका करने के लिए तैयार हैं। 43 वर्षीय दिग्गज को चेन्नई ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है। धोनी अनकैप्ड प्लेयर कोटे में रिटेन हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल ने इस साल अपने पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया था, जिसमें यह लिखा था कि जो भारतीय खिलाड़ी पांच वर्ष से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वह अनकैप्ड प्लेयर की कैटेगरी में आएगा। धोनी ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था।

 

हार्दिक पंड्या ही रहेंगे कप्तान

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके बाद हार्दिक पंड्या और सूर्याकुमार यादव को 16.35-16.15 करोड़ रुपये मिले हैं। पूर्व कप्तान और टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को टीम ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। रिटेंशन के बाद कोच महेला जयवर्धने ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि अगले सीजन में भी हार्दिक पंड्या ही टीम के कप्तान रहेंगे।

गौरतलब है कि BCCI ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इसके अनुसार एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा छह खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

सभी 10 फ्रेंचाइजी की ओर से जारी रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटंस (GT)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

मुंबई इंडियंस (MI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

पंजाब किंग्स (PBKS)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

रिटेंशन के बाद सभी टीमों के बकाया पर्स

Exit mobile version