अहमदाबाद, 2 जून। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालिफायर-2 में रविवार (1 जून) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनकर मैच जीत लिया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 बॉल नाबाद 87 रन बनाया।
18 साल में दूसरी बार फाइनल में पहुंची पंजाब
पंजाब ने 18 साल में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। 3 जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। श्रेयस अय्यर की टीम क्वालिफायर-1 में मिली बड़ी हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों में से किसी टीम ने अबतक खिताब नहीं जीता है। ऐसे में इस सीजन नया चैंपियन मिलना तय है। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचा दिया। नेहल वढेरा ने भी अच्छी पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए दिक्कत की बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 40 रन दे दिए।
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 8, जॉनी बेयरस्टो ने 38, तिलक वर्मा ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 44, हार्दिक पंड्या ने 15 और नमन धीर ने 37 रन बनाए। राज अंगद बावा 8 और मिचेल सेंटनर बगैर खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट लिए। काइल जेमिसन, मार्कस स्टोइनिस, विजयकुमार विशक और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 48 रन बनाए। जोश इंगलिस ने 38 और प्रियांश आर्या ने 20 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह 6 और शशांक सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस केलिए अश्वनी कुमार ने 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ड और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिए।अहमदाबाद में बारिश के कारण मैच भारतीय समयानुसार रात 9.45 बजे शुरू हुआ। ओवर्स नहीं कटे हैं। पंजाब की प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई। मुंबई की प्लेइंग 11 रिचर्ड ग्लीसन की जगह रीस टॉप्ले को मौका मिला।
फाइनल में RCB से होगी पंजाब की भिड़ंत
आईपीएल के इतिहास में (कुल 18 सीजन) यह सिर्फ दूसरा मौका है जब पंजाब की टीम प्लेऑफ और फाइनल में पहुंची है। अब खिताबी मुकाबले में 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी।

