Site icon hindi.revoi.in

IPL 2025 के मैचों का अब सिनेमाघरों में भी होगा सजीव प्रसारण, PVR INOX ने BCCI के साथ की साझेदारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 22 मार्च। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार की शाम रंगारंग उद्घाटन समारोह के बाद गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहले मैच के साथ ही टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) का आगाज़ हो चुका है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी यह है कि शनिवार 22 मार्च से शुरू हो IPL 2025 के मैच अब केवल टीवी पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर भी देखने को मिलेंगे।

दरअसल, पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ साझेदारी कर ली है। कम्पनी की घोषणा के अनुसार आईपीएल 2025 के मैचों का देशभर में PVR-आईनॉक्स के कई सिनेमाघरों में सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।

हर वीकेंड बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैचों का प्रीमियर

पीवीआर आईनॉक्स देशभर के कई सिनेमाघरों में हर वीकेंड बड़ी स्क्रीन पर इन आईपीएल मैचों का प्रीमियर करेगा। यह पहल भारत में क्रिकेट और सिनेमा के दो सबसे बड़े जुनून को एक साथ लाने की कोशिश है, जिससे दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव मिल सके।

पीवीआई आईनॉक्स के रेवेन्यू एंड ऑपरेशंस सीईओ गौतम दत्ता ने बताया, ‘हम भारत के दो सबसे बड़े जुनून, सिनेमा और क्रिकेट को लाइव स्क्रीनिंग के साथ एक साथ लाकर बेहद उत्साहित हैं। IPL की स्क्रीनिंग से दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव मिलेगा। पिछले क्रिकेट मैचों की स्क्रीनिंग के दौरान हमें हमारे दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हजारों दर्शक हमारे सिनेमाघरों में मैच देखने पहुंचे। यह इस पहल की अपार लोकप्रियता और सफलता को साबित करता है। हम इस वर्ष भी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इन शहरों में होगा मैचों का सजीव प्रसारण

दक्षिण भारत के इन शहरों में होगा प्रसारण

Exit mobile version