Site icon hindi.revoi.in

IPL 2024 का 22 मार्च से होगा आयोजन, धूमल बोले – भारत में ही खेले जाएंगे सभी मैच

Social Share

ई दिल्ली, 20 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सर्वाधिक लोकप्रिय उपक्रम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से आयोजित किया जाएगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को इस आशय की पुष्टि की। इसके पहले चर्चा थी कि आम चुनावों के कारण टूर्नामेंट का एक भाग विदेश में खेला जाएगा। लेकिन इन अटकलों पर भी विराम लग गया है। आगामी आम चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट  के सभी मैच मारत में ही खेले जाएंगे।
हालांकि चुनावों के कारण आईपीएल के मैचों का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया गया है। इसके मार्च में शुरू होकर मई में समाप्त होने की उम्मीद है। धूमल ने कहा कि शुरुआत में केवल पहले 15 दिनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा और बाकी मैचों का फैसला चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा।
धूमल ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को देख रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।’
गौरतलब है कि आईपीएल पूरी तरह से विदेश में केवल एक बार 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। 2014 में चुनावों के कारण टूर्नामेंट का एक हिस्सा यूएई में आयोजित किया गया था। हालांकि, 2019 में चुनावों के बावजूद आईपीएल भारत में हुआ।
26 मई को फाइनल होने की संभावना
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले 26 मई को आईपीएल का फाइनल होने की संभावना है। भारत का पहला विश्व कप मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ होगा। आईपीएल का ओपनर पिछले साल के फाइनलिस्टों के बीच खेले जाने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो शुरुआती मुकाबले में ही गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ज्ञातव्य रहे कि 2024 सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पिछले साल दिसम्बर में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
आईपीएल में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें
दिल्ली कैपिटल्स
चेन्नई सुपर किंग्स
मुंबई इंडियंस
राजस्थान रॉयल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पंजाब किंग्स
सनराइज़र्स हैदराबाद
लखनऊ सुपर जाएंट्स
गुजरात टाइटंस

Exit mobile version