Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : 13 भाषाओं में होगी कमेंट्री, इस बार भोजपुरी में भी मैचों का आंखों देखा हाल

Social Share

नई दिल्ली, 30 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बहुप्रतीक्षित मसाला क्रिकेट महोत्सव यानी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रंगारंग उद्घाटन समारोह में अब कुछ घंटे शेष रह गए हैं। अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच शाम 7.30 बजे से पहला मुकाबला होगा। उसके पूर्व शाम छह बजे से कुछ फिल्मी सितारों के ग्लैमरस तड़के के बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा।

इस बीच आईपीएल के अधिकृत प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इस बार मैचों की कमेंट्री अंग्रेजी, हिन्दी व बंगाली सहित भारत की कुल 13 भाषाओं में प्रसारित करने की घोषणा की है। पंजाबी, बंगाली, इंग्लिश, हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, मलयालम, भोजपुरी, उड़िया और कन्नड भाषाओं में भी कमेंट्री होगी।

दरअसल, इस वर्ष आईपीएल प्रसारण लड़ाई में दो मीडिया हाउस हैं। आईपीएल मुकाबले टीवी पर जहां स्टार स्पोर्ट्स के जरिए देखे जा सकेंगे वहीं जियो सिनेमा एप के माध्यम से डिजिटल या ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे। करोड़ों फैंस टीवी या ओटीटी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन मैच का लुफ्त उठाते हैं। इसे रोमांचक बनाने के लिए कमेंटेटर अहम रोल निभाते हैं, जो दूर बैठे दर्शकों को मैच से जोड़े रखते हैं।

इसी कड़ी में आईपीएल के 16वें संस्करण को और अगले स्तर पर ले जाते हुए प्रसारकों ने मैचों की कमेंट्री स्थानीय भाषा में घर-घर तक ले जाने की कोशिश की है। इसको 13 अलग-अलग भाषाओ में प्रसारण किया जाएगा।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

जियो सिनेमा पर भी आईपीएल का प्रसारण होगा। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच और ओपनिंग सेरेमनी को देख सकते हैं।

गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सहित कई सितारे नजर आएंगे

उद्घाटन मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम की बात करें तो गायक अरिजीत सिंह और मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सहित अन्य सितारे नजर आएंग। आईपीएल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।

मीडिया की खबरों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, रश्मिका मंदाना और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी समारोह में नजर आ सकते हैं। हालांकि इन तीनों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री कृति सेनन, कियारा आडवाणी और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया था।

Exit mobile version