Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : पोलार्ड का संन्यास, मुंबई इंडियंस से 13 खिलाड़ियों की छुट्टी, 2 कप्तान भी बाहर

Social Share

मुंबई, 15 नवम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में टी20 क्रिकेट के सर्वाधिक आक्रामक खिलाड़ियों में से एक कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार को लीग की शीर्ष टीम मुंबई इंडियंस के साथ 13 सत्र बिताने के बाद खिलाड़ी के तौर पर अलविदा कह दिया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियम्सन और पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल को बाहर किया।

वस्तुतः मुंबई इंडियंस ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनमें पोलार्ड, रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, टाइमल मिल्स, संजय यादव, आर्यन जुयाल, मयंक मिश्र, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, अनमोलप्रीत सिंह, जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी शामिल हैं।

सीएसके ने ब्रावो सहित 3 विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया

उधर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तीन विदेशी खिलाड़ियों – ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन को रिलीज कर दिया है। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ चार घरेलू खिलाड़ियों – एन.जगदीसन, सी.हरि निशांत, के. भगत वर्मा और के.एम. आसिफ को भी जाने दिया।

सीएसके टीम में बरकरार रखे गए खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हेंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति।

आईपीएल में इसी वर्ष शामिल नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने गुरकीरत सिंह, वरुण एरोन और डोमिनिक ड्रेक्स को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी लॉकी फर्ग्यूसन व रहमानुल्लाह गुरबाज पहले ही केकेआर को दे चुकी है। वहीं विजय शंकर को मौजूदा आईपीएल चैंपियन द्वारा बरकरार रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजी टीमों से शाम छह बजे तक रिलीज लिस्ट मांगी थी।

निकोलस पूरन और केन विलियमसन एसआरएच से बाहर

निकोलस पूरन और केन विलियम्सन एसआरएच से बाहर हुए हैं। एलेक्स हेल्स ने केकेआर प्रबंधन को सूचित कर दिया है कि वह अगले सत्र में भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बन सकते। पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स और एलेक्स हेल्स के आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बनने के फैसले का सम्मान करते हैं।

पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस के नए बल्लेबाजी कोच होंगे

जहां तक वेस्टइंडीज के 35 वर्षीय पोलार्ड का सवाल है तो वह आईपीएल में अभी कुछ और साल खेलना चाहते थे, लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम के साथ चर्चा के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 3,412 रन है। उन्होंने 2010 में इस टीम के लिए पदार्पण किया था। वह हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और टीम के नए बल्लेबाजी कोच होंगे।