Site icon Revoi.in

बारिश के चलते नहीं हो सका फाइनल, अब ‘रिजर्व डे’ सोमवार को होगा आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला

Social Share

अहमदाबाद, 28 मई। अहमदाबाद के मोटेरा और आसपास के इलाके में रविवार को देर रात तक हुई बारिश के चलते टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला अब रिजर्व डे यानी सोमवार, 29 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल के ट्वीट के अनुसार, आईपीएल 2023 के फाइनल को 29 मई, सोमवार शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में रिजर्व डे के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि रविवार के फिजिकल टिकट सोमवार को मान्य होंगे। दर्शकों से टिकट को सुरक्षित और अक्षुण्ण रखने का अनुरोध किया गया है।

16 वर्षों के इतिहास में पहली बार फाइनल रिजर्व डे में स्थानांतरित

दरअसल, रविवार को अहमदाबाद में मैच शुरू होने से पहले बारिश होने लगी, जो रुक-रुक कर होती रही। आईपीएल के 16 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल को रिजर्व डे में स्थानांतरित किया गया है। भारी बारिश का ही नतीजा था कि फाइनल के लिए मूल रूप से निर्धारित दिन पर टॉस भी नहीं हो सका। मौसम ठीक रहा तो मैच अब रिजर्व डे पर पूरी तरह से होगा।

रात्रि 11 बजे तक इंतजार के बाद अंपायरों ने लिया निर्णय

मैच अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार रात्रि 11 बजे तक इंतजार किया और फिर इसे 29 मई को रिजर्व डे के दिन घोषित कर दिया, क्योंकि ओवरों की कटौती के बाद न्यूनतम पांच-पांच ओवरों का खेल भी संभव नहीं था। नियमों के अनुसार खेल में कटौती करने के प्रावधान थे, यदि परिस्थितियों ने इसके लिए अनुमति देतीं। बीच में कुछ समय के लिए जब बारिश रुकी तो अंपायरों ने कम ओवरों के मुकाबले की संभावनाएं तलाशनी शुरू कीं। अंपायर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की जल निकासी सुविधाओं और उस समय आउटफील्ड की स्थितियों से संतुष्ट थे, लेकिन फिर से बारिश आ धमकी और मुकाबला एक दिन आगे सरकाना पड़ा।

आरक्षित दिन पर शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच

पुनर्निर्धारित मैच आरक्षित दिन पर स्थानीय समयानुसार 19.30 बजे होगा। आखिरी बार रिजर्व डे पर प्लेऑफ मैच 2014 में खेला गया था, जब कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें क्वालीफायर एक में भिड़ी थीं।