अहमदाबाद, 28 मई। अहमदाबाद के मोटेरा और आसपास के इलाके में रविवार को देर रात तक हुई बारिश के चलते टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला अब रिजर्व डे यानी सोमवार, 29 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल के ट्वीट के अनुसार, आईपीएल 2023 के फाइनल को 29 मई, सोमवार शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में रिजर्व डे के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि रविवार के फिजिकल टिकट सोमवार को मान्य होंगे। दर्शकों से टिकट को सुरक्षित और अक्षुण्ण रखने का अनुरोध किया गया है।
The #Final of the #TATAIPL 2023 has been moved to the reserve day on 29th May – 7:30 PM IST at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
Physical tickets for today will be valid tomorrow. We request you to keep the tickets safe & intact. #CSKvGT pic.twitter.com/d3DrPVrIVD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
16 वर्षों के इतिहास में पहली बार फाइनल रिजर्व डे में स्थानांतरित
दरअसल, रविवार को अहमदाबाद में मैच शुरू होने से पहले बारिश होने लगी, जो रुक-रुक कर होती रही। आईपीएल के 16 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल को रिजर्व डे में स्थानांतरित किया गया है। भारी बारिश का ही नतीजा था कि फाइनल के लिए मूल रूप से निर्धारित दिन पर टॉस भी नहीं हो सका। मौसम ठीक रहा तो मैच अब रिजर्व डे पर पूरी तरह से होगा।
Thanks to all the fans for their continued patience and support 👏🏻👏🏻
See you tomorrow in Ahmedabad 🤗
⏰ 7:30 PM IST #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2UUkSKYmKO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
रात्रि 11 बजे तक इंतजार के बाद अंपायरों ने लिया निर्णय
मैच अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार रात्रि 11 बजे तक इंतजार किया और फिर इसे 29 मई को रिजर्व डे के दिन घोषित कर दिया, क्योंकि ओवरों की कटौती के बाद न्यूनतम पांच-पांच ओवरों का खेल भी संभव नहीं था। नियमों के अनुसार खेल में कटौती करने के प्रावधान थे, यदि परिस्थितियों ने इसके लिए अनुमति देतीं। बीच में कुछ समय के लिए जब बारिश रुकी तो अंपायरों ने कम ओवरों के मुकाबले की संभावनाएं तलाशनी शुरू कीं। अंपायर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की जल निकासी सुविधाओं और उस समय आउटफील्ड की स्थितियों से संतुष्ट थे, लेकिन फिर से बारिश आ धमकी और मुकाबला एक दिन आगे सरकाना पड़ा।
The inauguration of the Joint Innovation Centre took place earlier today at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 🏟️👏🏻#TATAIPL | #Final | #CSKvGT @JayShah | @ShuklaRajiv | @ThakurArunS pic.twitter.com/r6p8B2o7fg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
आरक्षित दिन पर शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच
पुनर्निर्धारित मैच आरक्षित दिन पर स्थानीय समयानुसार 19.30 बजे होगा। आखिरी बार रिजर्व डे पर प्लेऑफ मैच 2014 में खेला गया था, जब कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें क्वालीफायर एक में भिड़ी थीं।