Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 : इस बार भारत में ही कराए जाएंगे मुकाबले, दर्शकों पर भी लग सकती है पाबंदी

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग के सकुशल समापन के लिए संयुक्त अरब अमीरात की मदद लेने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया है कि सीजन 2022 यानी आईपीएल के 15वें संस्करण के मकाबले भारत में ही कराए जाएंगे। बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों ने शनिवार को इस आशय की पुष्टि की।

बीसीसीआई के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि अगर देश में कोविड​​​​-19 कम हो जाता है तो बोर्ड भारत में ही 10 प्रतिभागी टीमों के बीच प्रस्तावित आईपीएल 2022 की मेजबानी के साथ आगे बढ़ेगा और टूर्नामेंट में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यानी खाली स्टेडियमों में मैच कराए जा सकते हैं।

मुंबई और पुणे में ही आयोजन की संभावना

बात यहीं तक सीमित नहीं है वरन कई आयोजन स्थलों के विपरीत इस बार सिर्फ मुंबई के दो स्टेडियमों – वानखेड़े स्टेडियम व क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम और जरूरत पड़ी तो पुणे में मैच कराए जाएंगे।

देश व विदेश के 1,214 खिलाड़ी मेगा नीलामी का हिस्सा बनने को तैयार

इस बीच आईपीएल की मेगा नीलामी के निमित्त खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि 20 जनवरी को बंद हो चुकी है और कुल 1,214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने  नीलामी का हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। दो दिवसीय मेगा नीलामी में 10 टीमें विश्व क्रिकेट की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के लिए बोली लगाएंगी। खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।

खिलाड़ियों की सूची : कैप्ड भारतीय (61 खिलाड़ी), कैप्ड अंतरराष्ट्रीय (209 खिलाड़ी), एसोसिएट (41 खिलाड़ी), पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे अनकैप्ड भारतीय (143 खिलाड़ी), पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय (6 खिलाड़ी), अनकैप्ड भारतीय (692 खिलाड़ी), और अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय (62 खिलाड़ी)।

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है मेगा नीलामी

आईपीएल की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2020 का चरण संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था जबकि 2021 चरण का दूसरा हाफ यूएई में खेला गया था क्योंकि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से मई की शुरुआत में टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था। आईपीएल का आयोजन आमतौर पर अप्रैल-मई की विंडो में होता है।

आईपीएल की शुरुआत के लिए दो तिथियों पर चल रहा विचार

बीसीसीआई आईपीएल 2022 की शुरुआत के लिए दो तारीखों पर विचार कर रहा है, जिसमें बोर्ड के कुछ अधिकारी और कुछ फ्रेंचाइजी मालिक लीग 27 मार्च से शुरू करना चाहते हैं तो वहीं कुछ अन्य प्रभावशाली लोग चाहते हैं कि यह बड़ी स्पर्धा दो अप्रैल से शुरू हो, जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, ‘कुछ टीम मालिक इसे 27 मार्च को शुरू करने के पक्ष में है, लेकिन भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय (टी20) मैच 18 मार्च को लखनऊ में खेलना है और फिर आपको लोढ़ा नियम के अनुसार 14 दिनों के अंतराल की आवश्यकता होती है। यही वजह है कि लीग की शुरुआत दो अप्रैल से हो सकती है।’

Exit mobile version